अशोक राजपथ पर बनेगा डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर, 370 करोड़ की लागत, 8 कंपनियां आगे आई

पटना की सबसे व्यस्त इलाकों में से एक अशोक राजपथ पर गाँधी मैदान के कारगिल चौक से साइंस कालेज वाया पीएमसीएच के बीच दो लेन डबल डेकर एलिवेटेड कारिडोर बनाने की योजना है, 2 किलोमीटर की लम्बाई वाले इस पुल का एक छोर सीधे पीएमसीएच में उतरेगा। मुख्यमंत्री नितीश कुमार इस योजना को लेकर काफी गंभीर है और उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है।
बीते दिन इस योजना के लिए आठ कंपनियां तकनीकी बिड में सफल हो गई हैं, इस योजना के सफल होने से एक तरफ जहाँ अशोक राजपथ पर जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही PMCH में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में अनावश्यक विलंब नहीं होगा
सामने आई आठ कंपनियां
इस प्रोजेक्ट को लेने के लिए लगभग एक दर्जन निर्माण कंपनियों ने निविदा में अपनी दिलचस्पी दिखायी थी लेकिन चार कंपनियां तकनीकी निविदा में असफल हो गयीं ऐसे में शनिवार को को खुली तकनीकी निविदा में आठ कंपनियां सफल हुईं है। चुकी यह प्रोजेक्ट बिहार सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है और साथ ही सरकार बिहार के सबसे बड़े अस्पताल को विस्तार देने की योजना पर काम कर रही है यही वजह है कि इसका एक छोर सीधे पीएमसीएच में ही उतारेगा।

लागत 370 करोड़
इस योजना की लागत लगभग 370 करोड़ रूपए है, इस प्रोजेक्ट को पूरे करने के लिए तीन साल का लक्ष्य रखा गया है। डबल डेकर एलिवेटेड कारिडोर के निर्माण के लिए सड़क किनारे की कुछ इमारतों के अधिग्रहण की जरूरत भी पड़ेगी जिसके लिए विभाग अपने स्तर से निपटारा करेगी।