BPSC TRE 2.0: बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग शुरू, साथ में ये डाक्यूमेंट्स ले जाए सफल अभ्यर्थी

Documents Required For BPSC TRE 2 Counselling

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट दो हफ्ते में जारी करके रिकॉर्ड बना डाला है।

रिजल्ट के साथ-साथ ही सफल अभ्यर्थियों की जिलेवार आवंटन लिस्ट के अनुसार काउंसिलिंग शुरू कर दी गई है। ऐसे में काउंसिलिंग के दौरान सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को जिन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी उनकी लिस्ट निचे शेयर की गई है।

काउंसिलिंग के लिए सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी

Counseling begins for second phase teacher appointment in Bihar
बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग शुरू

बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति के लिए कुल 1.22 लाख पदों पर बहाली के लिए बीपीएससी ने परीक्षाएं आयोजित की थी। अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिया है।

सफल अभ्यर्थी को अपने आवंटित जिले में काउंसिलिंग में ही भाग लेना है। सफल अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग, शिक्षा विभाग तथा जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर रिजल्ट देखकर यह मालूम कर सकेंगे कि किस जिले में उनकी काउंसिलिंग होनी है?

इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने काउंसिलिंग को लेकर राज्यभर के शिक्षा पदाधिकारियों-कर्मियों की छुट्टी अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है।

काउंसिलिंग में ना करें हड़बड़ी और आपाधापी

शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार कहा गया है कि – “अभ्यर्थी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित केंद्र पर सुबह साढ़े 9 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

काउंसिलिंग की तिथि का अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है। उनकी वरीयता आयोग द्वारा मेधा सूची के आधार पर सुनिश्चित है। इसलिए अनुशंसित अभ्यर्थी कोई हड़बड़ी और आपाधापी ना करें।”

Cutoff हाई होने से हो रही चर्चा

बिहार शिक्षक भर्ती के कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक पदों का परिणाम 22 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया। बीपीएससी की कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए लगभग 32 हजार पदों पर रिजल्ट की घोषणा की गई।

जिसके अनुसार वर्ग 6-8 वर्ग में साइंस और मैथ्स विषय में 11 हजार 359 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। लेकिन इन विषयों की कटऑफ 80 तक चली गई है। BPSC TRE 2 Cutoff हाई होने की वजह से कई लोग आयोग के बारे में कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

साथ में ये डाक्यूमेंट्स ले जाए सफल अभ्यर्थी

Important Documents For Bihar Teacher Counselling
बिहार शिक्षक काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
  1. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र,
  2. स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति,
  3. मूल आधार प्रमाणपत्र और उसकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति,
  4. सभी शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक की मूल कॉपी,
  5. बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति, जिसमें आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो।
  6. सीटेट, बीटेट और एसटेट उत्तीर्णता प्रमाणपत्र और
  7. आयोग की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाणपत्रों की डाउनलोड प्रति।
  8. ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट।

आंकड़ों में BPSC TRE 2.0

  • कुल पद: 1.22 लाख
  • आवेदन की तिथि: 05 नवंबर से 25 नवंबर 2023
  • कुल आवेदन: 7.32 लाख
  • परीक्षा की तिथि: 07 से 15 दिसंबर 2023
  • प्रोविजनल आंसर की: 08, 09, 10, 14 और 15 दिसंबर 2023
  • 2nd प्रोविजनल आंसर की: 16, 17, 20, और 22 दिसंबर 2023
  • फाइनल आंसर की: 22, 23 और 24 दिसंबर 2023
  • रिजल्ट और जिला आवंटन सूची: 22, 23, और 24 दिसंबर 2023

और पढ़े: KK पाठक ने दिया गुड न्यूज़, बिहार में हर साल होगी 40 हज़ार शिक्षकों की भर्ती

और पढ़े: Amrit Bharat Train: बिहार-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत 30 दिसम्बर से ,PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी