बिहार के IAS अधिकारी ने बच्चों के साथ खाया खिचड़ी चोखा, उन्हें पढ़ाया और सवाल भी पूछे

DM Inspection And Lunch With Students In School In Rohtas

बिहार के रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार एक बार फिर चर्चाओं में हैं। वे अपनी कार्यशैली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। डीएम बुधवार को निरीक्षण के लिए राजपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यायल पहुंचे।

यहां वे MDM के खाने की गुणवत्ता चेक करने के लिए बच्चों के साथ लाइन में खुद बैठ गए। फिर खिचड़ी-चोखा का लुत्फ उठाया।

Rohtas DM Dharmendra Kumar ate khichdi with children
रोहतास के डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बच्चों के साथ खाया खिचड़ी चोखा

बच्चों में दिखा उत्साह

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि वो बच्चों के साथ एमडीएम का भोजन ग्रहण करेंगे। इसके बाद स्कूल के बरामदे में दरी बिछाई गई। फिर बच्चों के साथ बैठ गए। बच्चों का भोजन खत्म होने तक डीएम कतार में बैठकर खाना खाते रहे।

DM Dharmendra Kumar inspecting the school
स्कूल का निरीक्षण करते डीएम धर्मेंद्र कुमार

डीएम को साथ देखकर बच्चे भी काफी उत्साहित हो गए। एमडीएम के खाने की गुणवत्ता का लेवल तो डीएम को ठीक लगा। लेकिन, शिक्षकों की सांसें थमी रही।

डीएम ने बच्चों को पढ़ाया भी

DM Dharmendra Kumar teaching on black board in school
स्कूल में ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाते डीएम धर्मेंद्र कुमार

डीएम धर्मेंद्र कुमार राजकीय मध्य विद्यालय में शिक्षक की भूमिका में भी नजर आए। बच्चों को पढ़ाया भी। साथ ही उनसे सवाल-जवाब भी किया। स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था देखकर डीएम असंतुष्ट दिखे।

डीएम का वीडियो हुआ था वायरल

इससे पहले भी डीएम का एक वीडियो वायरल हो गया था। नल-जल योजना के निरीक्षण के दौरान रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार पानी की टंकी पर चढ़ गए थे।

DM also questioned the children in the school
डीएम ने स्कूल में बच्चों से सवाल-जवाब भी किया

लोगों ने भी डीएम की काफी तारीफ की थी। इसके बाद प्रत्येक सप्ताह जिले के एक गांव में डीएम का जनता दरबार हो रहा है।

perfection ias bpsc