Diwali Mehndi Design: दिवाली पर अपने हाथों में लगाए ये मेहँदी डिजाइंस, रोशनी की तरह चमक उठेगा आपका लुक

Diwali Mehndi Design

दिवाली के ख़ास मौके पर अक्सर महिलाएं अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइंस से सजाती है। इस बार दिवाली का त्यौहार 12 नवंबर को मनाया जा रहा है।

ऐसे में हम आपको कुछ लेटेस्ट दिवाली मेहंदी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने हाथों पर रचा सकते है। जिसके बाद आपका लुक रोशनी की तरह चमक उठेगा।

Diwali Mehndi Designs

दिवाली वाले दिन लोग अपने-अपने घरों को बेहद ही खूबसूरत ढंग से सजाते हैं। वहीं इस शुभ अवसर पर महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाना भी पसंद करती हैं।

Diwali Mehndi Designs
Diwali Mehndi Designs

इससे पहले हम आपके लिए Diwali Rangoli Designs 2023 भी शेयर कर चुके है। लेकिन अब बारी है दिवाली स्पेशल मेहँदी डिजाइंस की।

Mehndi Design for Diwali

दिवाली के दिन महिलाएं पूरे घर को दीपों से जगमग करती हैं। ऐसे में आप अपने हाथों में इसी प्रकार से दिये जलाती हुई महिला की तस्वीर बना सकती हैं।

Mehndi Design for Diwali
Mehndi Design for Diwali

Diwali Special Mehndi Design

अगर आपके पास अपने हाथों में मेहँदी लगाने के लिए काफी समय है तो आप पूरे हाथों में भरी हुई मेहंदी डिजाइन लगा सकते है।

Diwali Special Mehndi Design
Diwali Special Mehndi Design

नहीं तो आप ये सिंगल लंबे पत्ते जैसा डिजाइन हाथों में रचा सकती हैं। इसके साथ-साथ सभी उंगलियों पर भी पत्ते नुमा मेहंदी भी लगा सकती हैं।

Diwali 2023 Mehndi Designs

Diwali 2023 Mehndi Designs
Diwali 2023 Mehndi Designs

इसके अलावा अगर आप अपने हाथों के बीच में एक जलता हुआ दीपक बनाने के साथ अगर आप पूरे हाथ में इस तरह की डिजाइन बनाएंगी तो आपका हाथ और भी खूबसूरत दिखेगा।

Mehndi Designs For Deepavali

Mehndi Designs For Deepavali
Mehndi Designs For Deepavali

दीपावली की पूजा में माता लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाया जाता है। इस रंगोली डिजाइन में हथेलियों के बीच कमल का फूल बनाकर सर्किल में फूलों की आकृति बनाई गई है। ये काफी खूबसूरत होने के साथ इसे लगाना भी बेहद आसान है।

Happy Diwali Mehndi Design

Happy Diwali Mehndi Design
Happy Diwali Mehndi Design

यदि आप चाहें तो अपने हाथों में दिवाली के लिए शुभ संदेश भी लिख सकते हैं। अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो अपने मेहँदी डिजाइन में सिर्फ शुभ दिवाली या Happy Diwali भी लिखना बेहतर रहेगा।

Diwali Best Mehndi Design

Diwali Best Mehndi Design
Diwali Best Mehndi Design

यदि आप दिवाली के दिन काफी व्यस्त है और ऐसे में आपको मेहँदी लगानी है तो आप ये मेहँदी डिजाइन हाथों में लगा सकती हैं।

इसे लगाने में आपको काफी कम समय लगेगा और ये डिजाइन आपके हाथों पर खूब जचेगा भी।

और पढ़े: आपके सोच से भी ज्यादा खतरनाक है DeepFake? इन 5 तरीकों से जाने वीडियो असली है या डीपफेक

और पढ़े: Pippa Review in Hindi: जब मैदान छोड़ जब भाग खड़ी हुई पाकिस्तानी फौज, जानिए कैसी है ईशान खट्टर की फिल्म Pippa?