BPSC TRE: नई शिक्षक भर्ती के लिए जिलों ने भेज दी पद से अधिक वेकेंसी, समीक्षा में हुआ इस गड़बड़ी का खुलासा, पढ़े रिपोर्ट

Districts sent more vacancies than posts for new bpsc teacher recruitment

बिहार में 1 लाख से अधिक पदों पर नई शिक्षक भर्ती की चर्चा जोरों पर है। लेकिन इसी बीच नई बहाली से सबदहित एक गड़बड़ी का भी खुलासा हुआ है। हुआ यूँ की बिहार में नई शिक्षक नियुक्ति को लेकर जिलों ने पद से अधिक रिक्तियां भेज दी है।

ज्ञात हो की राज्य के सभी जिलों से भेजी गई वेकेंसी पर ही बीपीएससी परीक्षा के आधार पर नियुक्तियां करेगी। हालाँकि प्रदेश के विभिन्न जिलों से मिली वेकेंसी की समीक्षा में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। आईये जानते है पूरी रिपोर्ट।

कई जिलों से भेज दी गई पद से अधिक वेकेंसी

बिहार में लगभग हर बहाली में कुछ न कुछ गड़बड़ियां सामने आती रहती है। जिसमें से नया मामला राज्य में दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती से जुड़ा हुआ है। जिसके लिए बिहार के मधुबनी, प. चम्पारण समेत कई जिलों से पद से अधिक वेकेंसी भेज दी गई।

प्रमोशन के लिए पद सुरक्षित रखने के नियम का भी रिक्ति भेजने के समय पालन नहीं किया गया। फिलहाल मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों से 24 घंटे में दोबारा रिक्ति की रिपोर्ट मांगी गई है। विभाग ने इसे लेकर नया फॉर्मेट जारी किया है और इसके आधार पर ही पद और रिक्ति की रिपोर्ट मांगी है।

9 जून को मांगी गई थी रिक्ति की रिपोर्ट

मालूम हो की विभाग द्वारा 9 जून को रिक्ति की रिपोर्ट मांगी गई थी। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के उपलब्ध पद, प्रोन्नति एवं न्यायवाद के लिए सुरक्षित पद एवं अद्यतन रिक्ति से संबंधित प्रतिवेदन मांगा गया था।

प्रपत्र-1 में माध्यमिक शिक्षकों से संबंधित एवं प्रपत्र-2 में उच्च माध्यमिक शिक्षकों से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गयी थी। सभी जिलों के द्वारा प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 में प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया था।

जिला में उपलब्ध कुल पदों के अन्तर्गत विषयवार वर्ष 2006 से अद्यतन तक उपलब्ध कराए गए पदों की संख्या है (बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचित पदों को छोड़कर)। कई जिलों में अधिक है।

रिक्ति प्रतिवेदन को समीक्षा की आवश्यकता

पश्चिम चम्पारण, कटिहार, दरभंगा, सारण, सीवान, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी आदि की समीक्षा में पाया गया कि अधिक रिक्ति की रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं कई जिलों द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक और 50 प्रतिशत प्रोन्नति देने के लिए पदों को भी नहीं छोड़ा गया है। ऐसे में इन जिलों के साथ सभी जिलों को भेजे गए रिक्ति प्रतिवेदन को समीक्षा की आवश्यकता है।

निदेशक ने निर्देश दिया है कि संशोधित प्रपत्र-1 एवं प्रपत्र-2 भेजा जा रहा है, जिसमें इन नियमों का पालन करते हुए रिक्ति भेजेंगे और इस आशय की घोषणा भी देंगे कि उनके द्वारा भेजी गयी रिक्ति प्रतिवेदन का सही-सही आकलन कर लिया गया है।

ऐसे भेजनी है रिक्तियां

विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में जिला के आरएमएस के तहत उपलब्ध कुल पद, प्रमंडलीय संवर्ग एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन के तहत उपलब्ध पद, उपलब्ध कुल पद, जिला में आरएमएसए के तहत कार्यरत बल, जिला में कुल कार्यरत बल, जिला में आरएमएस के तहत न्यायवाद आदि से संबंधित सुरक्षित रखे गए पदों की संख्या, जिला में प्रमंडलीय संवर्ग के न्यायवाद में सुरक्षित रखे गए पदों की संख्या, न्यायवाद में सुरक्षित रखे गए कुल पदों की संख्या, जिला में आरएमएस के तहत उपलब्ध रिक्त पद आदि।

और पढ़े: Mukhyamantri Udyami Yojana: बिहार सरकार दे रही है 10 लाख रुपये, अब सबको मिलेगा रोजगार; जाने आवेदन की प्रक्रिया

और पढ़े: Free LPG Connection: बिहार में 18 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, जानिए क्या है सरकार की योजना

और पढ़े: WhatsApp Channels: अपना व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए? अब अपने फेवरेट सेलिब्रिटी को करे व्हाट्सएप