वायरल वीडियो द्वारा ‘तमंचे पर डिस्‍को” वाले लोकेशन तक पहुंची पुलिस, मुखिया समेत 4 पर केस

राज्य में बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है, केस कम आ रहे हैं, इसलिए थोड़ी रियायत दी गई है। लेकिन, रात नौ बजे के बाद से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। किसी प्रकार के सामाजिक आयोजन की अनुमति नहीं है। इसका उल्‍लंघन करना गैरकानूनी है। लेकिन इसी बीच नाइट कर्फ्यू के दौरान रंगारंग कार्यक्रम में बार बालाओं को तमंचे पर डिस्‍को कराने का एक वीडियो वायरल होता है।

शुरुआत में इस वीडियो को औरंगाबाद के नवीनगर का बताया जा रहा था लेकिन पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की तो आर्केस्ट्रा के दौरान फायरिंग का आयोजन स्थल मदनपुर थाना क्षेत्र के दरभंगा गांव निकला। पुलिस ने मदनपुर थाना में एक मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें मुखिया सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

मदनपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में नवीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह, माली थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी बबलू सिंह, नवीनगर थाना क्षेत्र के धोबडीहा गांव निवासी लाल साहेब सिंह और दरभंगा गांव निवासी दिनेश सिंह को अभियुक्त बनाया गया है। साथ की कुछ अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 22 जुलाई को दरभंगा गांव में दिनेश सिंह के यहां बच्चे के जन्मदिन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान बाहर से नर्तकियों को बुलाया गया था। नाच के दौरान ही बेलाई पंचायत के मुखिया प्रिंस प्रताप सिंह मंच पर चले गए और वहां नाचने के दौरान पिस्टल से फायरिंग की।

पूछताछ के दौरान दिनेश सिंह की पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी का जन्मदिन था जिसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, फिलहाल मदनपुर थाना में आम्र्स एक्ट और एपिडेमिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।