Bihar Rail News: बिहार से अमृतसर और रांची जाना हुआ आसान, रेलवे ने चलाया डायरेक्ट स्पेशल ट्रेन; देखें रूट और टाइमिंग

अब अमृतसर और रांची जाना हुआ आसान,बिहार के कटिहार से चलेगी डायरेक्ट स्पेशल ट्रेन

Indian Railways:  भारतीय रेलवे को भारत के परिवहन की जीवन रेखा कहा जाता है। और अब रेलवे बिहार के कटिहार जिले से, लोगों की लगातार भारी डिमांड के कारण कटिहार से अमृतसर और रांची के लिए डायरेक्ट स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रही है।

शायद इसलिए बड़े बुजुर्ग कहते हैं  “जहां चाह, वहां राह” इस बात को कटिहार के लोगों ने सिद्ध कर दिखाया है। कटिहार से अमृतसर और रांची के लिए,अब कटिहार रेल मंडल शुरू करने जा रहा है स्पेशल ट्रेन।

यात्रियों के लगातार डिमांड पर कटिहार रेल मंडल ने यह फैसला किया है। और रेल मंडल के इस फैसले से यात्रियों में काफी खुशी का माहौल है। आइए आपको बताते हैं पूरी खबर –

कटिहार और रांची के बीच स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें की कटिहार और रांची के बीच गाड़ी संख्या 05762 कटिहार- रांची स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 29 जून से की जा चुकी है और यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाई जा रही है वहीं इसमें 17 फेरे की वृद्धि करते हुए रेलवे ने इसे अब 6 जुलाई से 26 अक्टूबर तक चलाने का फैसला लिया है।

वापसी में गाड़ी संख्या 05761 रांची कटिहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाना निश्चित है और अब रेलवे ने इसकी अवधि को बढ़ाकर 7 जुलाई 2023 से 27 अक्टूबर 2023 तक करने का फ़ैसला किया है।

  • गाड़ी संख्या 05762/05761 
  • कटिहार- रांची/रांची कटिहार स्पेशल

कटिहार से अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि लंबे समय के इंतजार के बाद कटिहार रेल मंडल ने यहां की यात्रियों को इससे से नवाजा है और अब कटिहार से अमृतसर के बीच गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जिसका परिचालन 1 जुलाई 10 सप्ताह की प्रत्येक शनिवार को किया जा रहा था इसकी अवधि को बढ़ाकर 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक कर दिया गया है।

और अगर बात करें अमृतसर और कटिहार के बीच गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन की तो इसके भी अवधि को बढ़ाया गया है अब इसके परिचालन को 17 फेरे की वृद्धि करते हुए 10 जुलाई से 30 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है बता दे कि पहले इस ट्रेन का परिचालन 3 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा था।

  • गाड़ी संख्या 05734/05733
  • कटिहार-अमृतसर/अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

आपको बता दें कि रेलवे द्वारा किए गए इस फैसले से कटिहार की यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है पहले उन्हें कटिहार से रांची और अमृतसर जाने में जहां काफी मशक्कत करनी पड़ती थी अब डायरेक्ट स्पेशल ट्रेन के आ जाने के बाद अब उन्हें काफी सुविधा मिलेगी लोगों ने रेलवे की इस फैसले का स्वागत किया है और वे काफी खुश है।

ये भी पढ़ें: बिहार के लोगों को रेलवे का तोहफा! सस्ते में कीजिए दक्षिण भारत की यात्रा, 11 दिन तक रहना-खाना सब मुफ्त