Good News! बिहारवासियों को बड़ा तोहफा , तीन देशों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट; जाने पूरी डिटेल्स

International Airport In Bihar:बिहार के हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वैसे तो वर्तमान में बिहार में कई एयरपोर्ट्स मौजूद है लेकिन किसी भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेश के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है। लेकिन अब बहुत जल्द बिहार से 3 अलग-अलग देश में डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो रही है, और आपको बता दे की यहां से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान 14 अक्टूबर को शुरू होने वाली है।
जैसा कि आप देख सकते हैं बिहार का काफी तेजी से विकास हो रहा है और सरकार अपने लोगों के लिए अलग-अलग सुविधा शुरू कर रही है। और बहुत जल्द यहां मेट्रो से लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक की सुविधा भी मिलने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि बिहार में किस जगह से आप विदेश यात्रा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट ले सकेंगे-
बिहार से तीन देशों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
बिहार के गया जिले से 14 अक्टूबर को इंटरनेशनल उड़ान भरने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बिल्कुल तैयार है आपको बता दे की बिहार के गया जिले में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (International Airport In Bihar)है।
Airport In Bihar: इस मामले में बिहार रह जाएगा पीछे, झारखण्ड में बन रहे 2 नए एयरपोर्ट
और अब गया कि इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से तीन अलग-अलग देशों के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू की जा रही है इसमें म्यांमार भूटान और थाईलैंड जैसे देश शामिल है। आपको बता दे की हनोई वियतनाम के लिए भी चार्टर्ड फ्लाइट शुरू करने की तैयारी सरकार ने कर ली है और 14 अक्टूबर से यह सेवा भी शुरू की जाएगी।
जानिए विमान संचालन का शेड्यूल
प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर से म्यांमार एयरवेज अपने शेड्यूल्ड फ्लाइट का संचालन करेगा। म्यांमार के यंगून शहर से गया और गया से यांगून तक के लिए सप्ताह में 6 दिन विमान सेवा शुरू की जाएगी बता दे की मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को यह सेवा मुहैया कराई जाएगी तथा म्यांमार एयरलाइंस की ओर से सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को हवाई यात्रा संचालित की जाएगी।
बैंकॉक वाले यात्रियों को तोहफा
बिहार से बैंकॉक जाने वाले यात्रियों के लिए पहली बार नोकिया के द्वारा 29 अक्टूबर से सप्ताह में 3 दिन रविवार बुधवार और शुक्रवार को हवाई यात्रा शुरू की जा रही है। आपको बता दे की बोधगया से बैंकॉक के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जा रही है। बैंकॉक जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए 29 अक्टूबर से थाई स्माइल और एयर एशिया अपनी शेड्यूल फ्लाइट शुरू करेगी।
थाई स्माइल 327 या फ्लाइट बैंकॉक से भारतीय समय के अनुसार 12:20 बजे टेक ऑफ करेगी और गया दोपहर 2:00 बजे पहुंचेगी, वापसी में विमान डब्ल्यू ई 328 गया एयरपोर्ट से दोपहर 3:00 बजे उड़ान भरेगी और शाम 7:40 बजे बैंकॉक पहुंच जाएगी।
एयर एशिया के फ्लाइट की बात की जाए तो इस सप्ताह में तीन दिन रविवार बुधवार और शुक्रवार को परिचित किया जाएगा और फ्लाइट संख्या एचडी 122 बैंकॉक से सुबह 8:20 बजे रवाना होगी और 10 बजे गया में इसकी लैंडिंग होगी।
हनोई के लिए भी 8 चार्टर्ड फ्लाइट शुरू
इसके अलावा आपको बता दे की हनोई वियतनाम के लिए भी 8 चार्टर्ड फ्लाइट को शुरू किया जाएगा और इसका शेड्यूल इस प्रकार है ये चार्टर्ड फ्लाईट 9 अक्टूबर, 22 अक्टूबर, 2 नवंबर, 11 नवंबर, 16 नवंबर, 30 नवंबर, 23 नवंबर, 1 जनवरी को निर्धारित किया गया है।
बता दे की वर्तमान समय में बिहार में कुल 15 एयरपोर्ट है। जिसमें से केवल 3 एयरपोर्ट ही चालु है। बाकी के 12 एयरपोर्ट्स में से 6 घरेलु या क्षेत्रीय एयरपोर्ट है, 3 सैन्य एयरबेस और 3 बंद हवाई पट्टी/रनवे है। बिहार के सभी हवाई अड्डों का संचालन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India)
द्वारा किया जाता है।