IPL 2022: धोनी ने अपने इस बयान से अगले सीजन के लिए बाकी टीमों को चेताया

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है लेकिन यह टीम वापसी करना जानती है और अंतिम बार जब टीम ने वापसी की था तो ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाई थी ऐसे में आने वाला आईपीएल सीजन इस टीम के लिए बेहद ही खास होने वाला है।

गुरुवार रात सीएसके को लोस्कोरिंग मैच में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 97 रनों पर ढेर हो गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को सीएसके के गेंदबाजों ने शुरुआत में जरूर बैकफुट पर धकेला, मगर अंत में एमाआई ने 41 गेंदें शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैच के बाद एमएस धोनी ने अपने तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में धोनी ने कई मुद्दों को लेकर बातचीत की, धोनी ने कहा “विकेट चाहे कैसा भी हो 130 से नीचे किसी भी स्कोर को डिफेंड करना मुश्किल होता है, लेकिन मैंने गेंदबाजों से चरित्र दिखाने और परिणाम के बारे में भूल जाने के लिए कहा था। दोनों युवा तेज गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि इस तरह का खेल वास्तव में उन्हें खुद पर विश्वास करने में मदद करता है कि परिस्थितियों के बावजूद, जब भी हम शुरुआत करते हैं तो हमें उसी तरह का रवैया रखने की जरूरत होती है और यही सबसे छोटे प्रारूप में जरूरी है।”

धोनी ने आगे कहा “हम ऐसे दौर से गुजरे हैं जहां हमारे पास तेज गेंदबाजों की असाधारण बेंच कभी नहीं था। साथ ही तेज गेंदबाज भी परिपक्व होने में अपना समय लेते हैं, अगले सीजन में दो और तेज गेंदबाज आने वाले हैं, साथ ही हमारे पास कुछ और गेंदबाज हैं, बस उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना चाहते हैं।”

बता दें, मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को बैकफुट पर धकेल दिया था, इन दोनों गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग कर पहले 6 ओवर में मुंबई को 4 झटके दे दिए थे।