धोनी ने क्यों कहा था “कोटा खत्म कर और चिल मार!” क्या था पूरा मामला, चहल ने किया खुलासा

गेंदबाजों के साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी खूब जमती रही, विकेट के पीछे से लगातार वह गेंदबाजों को निर्देशित करते रहते और खेल चलता रहता। कुछ इसी तरह का एक वाक्या साझा किया है टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने।
चहल ने एक मैच का जिक्र किया है जिसमें चहल को उनके करियर में सबसे अधिक पिटाई हुई थी माने सबसे अधिक रन लुटाए थे उस वक्त भी धोनी विकेट के पीछे खड़े थे। हालाँकि धोनी कप्तान तो नहीं थे लेकिन जैसा विराट कोहली ने पिछले दिनों कहा लीडर जरूर थे और ऐसे में वह चहल से जो कहते है आप सुनकर हस पड़ेंगे
दरअसल यह मैच हुआ था साल 2018 में, भारतीय टीम सेंचुरियन के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 मुकाबला खेल रही थी, इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस मैच में चार ओवर में 64 रन खर्च किए थे और एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
बीते दिनों टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान चहल ने यह पूरा किस्सा सुनाया है, ‘डीआरएस विद ऐश’ में चहल ने कहा, ‘माही भाई ने मुझसे कहा कि मैं राउंड द विकेट गेंदबाजी करूं और मैंने ऐसा किया और मुझे छक्का पड़ गया।
फिर माही भाई मेरे पास आए, तो मैंने उनसे कहा- ‘हां, माही भाई अब क्या करना है?’ उन्होंने मुझसे कहा कुछ नहीं मैं तो वैसे ही आ गया तेरे पास। मुझे पता है यह तुम्हारा दिन नहीं है। तुम पूरी कोशिश कर रहे हो, लेकिन हो नहीं पा रहा है। ज्यादा सोचना नहीं, अपने चार का कोटा खत्म कर और चिल मार।’
बातचीत में आगे युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘अगर उस समय कोई आपको डाट देता तो आपका विश्वास गिर जाता। मगर उन्होंने मुझे कहा कि यह सिर्फ एक मैच है। उन्होंने कहा, ‘तुमने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया। तुम हर मैच में अच्छा नहीं कर सकते हो। अन्य लोग भी खेल रहे हैं।’