बिहारी किसानों की बल्ले-बल्ले! सरकार के इस योजना के तहत खेती करना होगा काफी आसान; जानें पूरी खबर

Dhaincha Farming : बिहार सरकार हमारे किसानो के लिए नयी नयी योजनए लाते रहती है। जिससे किशान भाइयो को खेती करने में लाभ मिले और उनको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। बिहार सरकार ने किसानो की मदद करने के लिए खेतो को उपजाऊ शक्ति बढ़ाने का फैसला किया है।
आपको बता दे कि कृषि विभाग हरी चादर योजना के अंतर्गत ढेंचा की फसल तैयार करने के लिए उसके बीच की होम डिलीवरी कर रही है। इसके अलावा बिहार सरकार किसानो को ढेंचा बीच के लिए सब्सिडी भी दे रही है।
क्या होती है ढेंचा की फसल ?
ढैंचा हरी खाद वाली एक फसल है, जिसका उपयोग खेतों में हरी खाद बनाने के लिए किया जाता है. ढैंचा के पौधे बढ़ने पर उसे काटकर हरी खाद बना सकते हैं, और इसके बाद वे फिर से उगते हैं. ढैंचा की प्रयोग करने के बाद खेत में एक्स्ट्रा यूरिया की आवश्यकता नहीं होती है|
ढैंचा फसल को हरी खाद के रूप में उठाने से मिट्टी के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक और भौतिक सुधार होते हैं और जलसंचयन क्षमता भी बढ़ती है. ढैंचा की पत्तियों को बारीकी से काटकर खेत में छिड़कने से नाइट्रोजन, पोटाश, सल्फर, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, कप्पर, आयरन और अन्य पोषक तत्व प्राप्त होते हैं।
बिहार सरकार दे रही ढेंचा की खेती को बढ़ावा
आपको जानकर ख़ुशी होंगी की हमारी बिहार सरकार ने ढेंचा की फसल को बढ़ावा देने के लिए किसानो को अनुदान राशि पर बीज देने की योजना चला रही है। इस योजना का फायदा लेने के लिए किसानो को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
इस योजना के किसानो को 20 किलो तक बीच मिलेगा। और इस योजना के तहत सरकार आपको 90 प्रतिशत तक सुबीसीडी प्रदान करेगी।
ये भी पढ़े
- बिहार में किसानों की आमदनी बढ़ाने पर सरकार का जोर, एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट को तेजी से किया जाएगा प्रोमोट
- बिहार के युवा किसान ने अपने खेत में उगाई 36 तरह की फसले, माता-पिता भी करते है खेती