Devghar Alcohol Ban: बिहार के कांवरिया देवघर में नहीं कर पाएंगे शराब का सेवन, मध निषेध विभाग ने जारी किया निर्देश

Devghar Alcohol Ban-भोले बाबा और उनके भक्तों का पावन महीना सावन शुरू हो चुका है और सावन को लेकर अलग-अलग राज्यों से लोग झारखंड स्थित देवघर मंदिर पहुंच रहे हैं। खास तौर पर बिहार के लोग ज्यादा देवघर पहुंचते हैं और बाबा का जलाभिषेक कर दर्शन करते हैं।
झारखंड सरकार का बड़ा फैसला
सिर्फ देश ही नहीं बल्कि आसपास के देश जैसे नेपाल भूटान से भी शिव भक्त पहुंचते हैं,और बाबा के नगरी देवघर जाते हैं। देखा जाए तो बिहार में शराबबंदी लागू है। लेकिन बात झारखंड के करे तो झारखंड में शराब की बिक्री लगातार चालू है,शराबबंदी वहां पर लागू नहीं है। ऐसे में झारखंड सरकार के तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है।
क्योंकि हर साल ऐसा देखा जाता है कि पहले तो लोग बाबा की पूजा अर्चना करते हैं और जब पूजा-अर्चना खत्म हो जाती है तो उसके बाद जाम छलका आते हैं तो ऐसे में झारखंड सरकार के तरफ से बड़ा फैसला लिया गया इसको लेकर मद्य निषेध विभाग के मंत्री बेबी देवी ने ट्वीट कर जानकारी भी दी है उन्होंने ट्वीट कर साफ-साफ लिखा है|
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया निर्णय
यह फैसला खासतौर पर महिलाओं और बहन बेटियों को देखते हुए लिया गया है दरअसल उन्होंने लिखा है कि “देवघर के विश्वस्तरीय श्रावणी मेला में तथा बैजनाथ मंदिर तक के कांवरिया पथ पर किसी भी प्रकार का मंदिरा शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा शराब की दुकानें बंद रहेंगे श्रद्धालुओं को विशेषकर मेरी बहन बेटियों को ध्यान में रखते हुए मैंने या निर्णय लिया है।”
यानी कि अब सुल्तानगंज से देवघर के रास्ते में किसी भी तरीके का शराब नहीं मिलेगा। वैसे जगह जहां पर कांवरियों का जत्था लगता है जहां पर मंदिर के आसपास तो पहले से शराबबंदी पर रोक है लेकिन आसपास के क्षेत्रों में भी शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है देखा जाए तो बिहार में शराबबंदी है और खास तौर पर यह देखा जाता है कि बिहार के लोग ज्यादा संख्या में देवघर पहुंचते हैं क्योंकि झारखंड और बिहार की दूरी बेहद कम है और दोनों राज्य एक दूसरे के सटे हुए है।
ये भी पढ़े:- श्रावणी मेला से पहले कावरियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, सुल्तानगंज पहुंचना हो गया आसान; DRM ने दिया निर्देश
मंत्री जी ने ट्वीट कर दी जानकारी
बिहार के लोग काफी संख्या में देवघर पहुंचते हैं और पूजा पाठ के बाद शराब का सेवन करते हैं और वहां पर इस वजह से महिलाओं को परेशानी होती है जिसको देखते हुए झारखंड सरकार के तरफ से बड़ी पहल की गई है देवी देवी मद्य निषेध उत्पाद विभाग के मंत्री हैं उन्होंने दो दिन पहले मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।
इसके पहले जगरनाथ महतो जो कि झारखंड के शिक्षा मंत्री थे उनका निधन हो चुका है जिनके स्थान पर इन्हें मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई है। और अब ऐसे में झारखंड सरकार की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया खासतौर पर महिलाओं और बहन बेटियों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।