Deoghar Ticket Price: बिहार के लोगों को देवघर जाना हुआ महंगा, आसमान छू है टिकट के दाम; पढ़े पूरी ख़बर

Deoghar Ticket Price

Deoghar Ticket Price-भोले बाबा का पावन महीना सावन शुरू हो चुका है जिसको लेकर देश-विदेश चलो बाबा बैजनाथ धाम पहुंच रहे हैं बाबा भोले को जल चढ़ाने के लिए पहली सोमवारी को भक्ति की कितनी भीड़ लगती है यह तो आप सब को पता ही है।

प्लेन टिकट के दाम आसमान पर

सावन के पहले सोमवारी को बिहार से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु देव घर पहुंचते हैं श्रद्धालु ट्रेनों बसों और हवाई जहाज या फिर अपने निजी वाहन के माध्यम से देवघर जाते हैं भारतीय रेलवे की तरफ से सावन को लेकर सुल्तानगंज भागलपुर जैसे स्टेशनों पर नॉनवेज को हटा दिया गया है मैन्यू में भेज खाना और फलाहार की व्यवस्था भी की गई है।

लेकिन वैसे लोग जो ट्रेन में टिकट किसी कारणवश नहीं करा पाए हैं या फिर किसी अन्य वजह से हवाई जहाज से देवघर जाना चाहते हैं तो उन्हें यह यात्रा थोड़ी मांगी पड़ने वाली है दरअसल पटना से देवघर की फ्लाइट की टिकट मांगी हो गई है देवघर के लिए पटना एयरपोर्ट से सप्ताह में 4 दिन यानी कि रविवार सोमवार बुधवार और शुक्रवार को इंडिगो की विमान सेवा उपलब्ध है।

पटना से देवघर जाने के लिए देने होंगे इतने रुपए

मात्र एक फ्लाइट यहां से देवघर के लिए रवाना होती है। ऐसे में पहली सोमवारी को यात्रियों को अधिक पैसे देने पड़ेंगे सावन के पहले सोमवार पर देवघर जाकर बाबा बैजनाथ के दर्शन के श्रद्धालुओं के लिए हवाई यात्रा महंगी पड़ेगी पहली सोमवारी यानी कि 10 जुलाई को 2848 रुपए खर्च कर पटना हवाई अड्डे से देवघर की फ्लाइट में टिकट पा सकते हैं।

बता दें कि आम दिनों या बाकी सोमवारी के लिए अभी बुकिंग कराने पर मात्र 1744 रुपए लगेंगे प्री बुकिंग पर यही कीमत 31 दिसंबर तक रहेगी। देवघर के लिए पटना एयरपोर्ट से सप्ताह में 4 दिन यानी कि रविवार सोमवार बुधवार और शुक्रवार को इंडिगो के विमान सेवा उपलब्ध है सूत्रों की मानें तो विमान कंपनी ने आशंका जताई थी कि सावन में इस फ्लाइट के टिकट के लिए मारामारी हो सकती है।

विमान कंपनी का अनुमान हुआ गलत साबित

विमान कंपनी को लगा था कि भाई संख्या में लोग हवाई जहाज से भी बाबा धाम देवघर जाएंगे और भोले बाबा को जल चढ़ाएंगे लेकिन ऐसे कुछ भी हालात देखने को नहीं मिले हालांकि सूत्रों की माने तो इसको लेकर खबर तो यह भी निकल कर सामने आई थी कि विमान कंपनी को ऐसा लग रहा था की फ्लाइट की टिकट के लिए मारामारी होगी इस वजह से विमान की फेरे बढ़ाने पर विचार की सोची थी।

Deoghar Ticket Price

लेकिन सोच के विपरीत हालात देखने को मिले जिस वजह से फ्लाइट की सीटें खाली रह रहे हैं विमान से देवघर जाने के लिए यात्री अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं इस कारण पटना देवघर लाइट की मांग नहीं बढ़ रही और किराया भी सामान्य है लेकिन सोमवारी के दिन इसका किराया बढ़ने वाला है।

ये भी पढ़े:-Pan Aadhar Link: पैन आधार नहीं हो पाया लिंकअब पड़ गए बड़ी मुसीबत में

नहीं भर पा रही है सीटें

आलम है कि फ्लाइट की आधी टिकट खाली रह जा रही हैं आपको यह भी बता दें कि बिहार से सावन की पहली सोमवारी को बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में बिहार से कांवरिया देवघर पहुंचते हैं। ऐसे में पैदल कांवरियों के अलावा लोग ट्रेन और अपने निजी वाहन से भी देवघर के लिए रवाना होते हैं वहीं कुछ तो हवाई जहाज यात्रा भी करते हैं लेकिन इस बार वैसा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है।