Bihar Railways: बिहार और झारखंड के स्टेशनों पर सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा स्वादिष्ट खाना

एशिया के दूसरे सबसे बड़े रेल नेटवर्क और एकल सराकारी स्वामित्व वाले वर्ल्ड के चौथे सबसे बड़े रेल नेटवर्क यानी भारतीय रेल, द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सस्ते स्नेक्स और फूड पैकेट्स की व्यवस्था की गई है।
आपको बता दे की किफायती मिल के साथ-साथ सस्ते दाम में पेयजल की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए बिहार और झारखंड के विभिन्न स्टेशनों पर साधारण श्रेणी(General Coach) कोच के सामने सस्ते व किफायती दाम में खाना और पानी उपलब्ध कराने के लिए विशेष काउंटर खोले गए हैं और आपको जानकर हैरानी होगी की इन काउंटरों से आप मात्र ₹20 में खाना और पानी ले सकते हैं।
कहाँ मिलेगी ये सुविधा
भारतीय रेलवे ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बहुत ही कम कीमत पर स्टेशनों पर भोजन और पानी की व्यवस्था पूरी की है आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जनरल क्लास के यात्रियों की सुविधा के लिए इकोनामी और स्नैपडील की व्यवस्था की गई है जो ₹20 प्रति पैकेट और ₹50 प्रति प्राकृत में उपलब्ध होंगे इन्हें आप स्टेशनों पर विशेष काउंटर से खरीद सकते हैं।
मात्र ₹20 में मिलेगा खाना
मात्र ₹20 में मिल रहा खाना, सुनते ही हम लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिहार और झारखंड के कुछ एक स्टेशनों पर साधारण श्रेणी के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सस्ते स्नेक्स और फूड पैकेट्स की व्यवस्था की गई है।
जिसके तहत मात्र ₹20 में इकोनामी मिल और ₹50 में स्नेक्स मिल उपलब्ध कराया जा रहा है, आपको बता दें कि झारखंड के धनबाद स्टेशन पर और बिहार के समस्तीपुर मंडल के रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटिया और दानापुर मंडल के किउल, बक्सर, मोकामा और बख्तियारपुर स्टेशन पर यह विशेष सुविधा प्रारंभ की गई है।
साधारण यात्रियों के लिए किया गया शुरू
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि समस्तीपुर मंडल एवं धनबाद मंडल में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसके तहत इक्नॉमी एवं स्नेक मिल के साथ-साथ किफायती पैकेज्ड पीने का पानी की भी सुविधा दी जा रही है।
इससे यात्रियों को काफी आराम पहुंचेगा इसके अलावा उन्होंने बताया कि और देश के अलग-अलग स्टेशनों पर इस तरीके की सुविधाओं को भविष्य में शुरू करने की आशा है।