Delhi Home Guard Vacancy 2024: होम गार्ड के 10258 पदों के लिए बंपर भर्ती, आवेदन से पहले जाने जरुरी बातें

होमगार्ड के पदों पर भर्ती का बेसब्री से इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ चुकी है. उनके इंतजार का समय अब खत्म हो चूका है. Delhi Home Guard Vacancy 2024 के तहत 10258 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन आ चूका है.
ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट वेबसाइट dghgenrollment.in पर लिंक खोल दिया गया है. लेकिन आवेदन करने से पहले आईये जान लेते है दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 से जुड़ी जरुरी जानकारियां.
दिल्ली में होमगार्ड के 10285 पदों पर भर्ती

होम गार्ड महानिदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की ओर से होमगार्ड पदों पर बम्पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है. इस नियुक्ति प्रक्रिया के जरिए दिल्ली में होमगार्ड के 10285 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कुल खाली पड़े पदों में से 33.33 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह पद अस्थायी हैं. यानी इन्हें कुछ वर्षों के लिए ही कॉन्ट्रेक्ट पर रखा जाएगा.
योग्यता और उम्र सीमा
दिल्ली सरकार के गृह रक्षक निदेशालय की ओर से जारी इस बहाली के लिए पहली शर्त यह है कि अभ्यर्थी भारत का सिटीजन हो और दिल्ली का निवासी हो.
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का 12th/ सीनियर सेकेंड्री उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एक्स सर्विसमैन/ Ex.CAPF Personnel अभ्यर्थियों का 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
वहीँ भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एक्स सर्विसमैन/ Ex.CAPF Personnel के लिए ऊपरी आयु 54 वर्ष तय की गयी है.
फिजिकल टेस्ट के लिए मानदंड
पुरुषों के लिए:
आयु | दौड़ (मीटर में) | क्वालीफाइंग समय |
---|---|---|
30 वर्ष तक | 1600 मीटर | 06 मिनट में |
30 से 40 वर्ष के बीच | 1600 मीटर | 07 मिनट में |
40 से 45 वर्ष के बीच | 1600 मीटर | 8 मिनट में |
45 वर्ष से अधिक आयु के भूतपूर्व सैनिक/पूर्व सीएपीएफ कार्मिक | 1600 मीटर | 10 मिनट में |
महिला अभ्यर्थियों के लिए:
आयु | दौड़ (मीटर में) | क्वालीफाइंग समय |
---|---|---|
30 वर्ष तक | 1600 मीटर | 08 मिनट में |
30 से 40 वर्ष | 1600 मीटर | 09 मिनट में |
40 से 45 वर्ष के बीच | 1600 मीटर | 10 मिनट में |
आवेदन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, वर्तमान और वैध राशन कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा परिवहन विभाग की ओर से जारी वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी बतौर निवास प्रमाण पत्र मान्य है.
दिल्ली होम गार्ड भर्ती के लिए ऐसे करे आवेदन
- Step 1: आधिकारिक वेबसाइट https://dghgenrollment.in/ पर जाएं.
- Step 2: होमपेज पर दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- Step 3: व्यक्तिगत, शैक्षिक विवरण सहित आवश्यक विवरण प्रदान करें.
- Step 4: आवेदन पत्र जमा करें.
- Step 5: आवश्यक दस्तावेज जमा करें.
- Step 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करे.
- Step 7: भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.
दिल्ली होम गार्ड लिखित परीक्षा का पैटर्न
दिल्ली होम गार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 80 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. कुल 80 अंकों का पेपर होगा.
इस परीक्षा के लिए आपको 90 मिनट का समय मिलेगा. प्रश्न पत्र मैट्रिक स्तर (10वीं कक्षा) का होगा.
परीक्षा में आप से मैथ्स, सामान्य विज्ञान, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, दिल्ली का इतिहास, संस्कृति और स्थलाकृति, भारत का संविधान, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, भूगोल एवं सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे.
Delhi Home Guard Online Application 2024
Delhi Home Guard Recruitment Notification 2024 PDF
Conclusion
दिल्ली पुलिस होम गार्ड भर्ती 2024 में 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. वहीँ RRB ALP Vacancy 2024 के तहत कुल 5696 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.
जबकि रेलवे में 2 लाख से अधिक पद खाली पड़े हुए है, जिनमें असिस्टेंट लोको पायलट के ही 16373 पद शामिल है. इसके अलावा BSSC Inter Level Application Form 2024 के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने का प्रोसेस भी चल रहा है.
और पढ़ें: पिता चलाते है किराने की दूकान, बेटा बना UPPCS टॉपर, तहसीलदार सिद्धार्थ बने SDM
और पढ़ें: बिहार में बड़ा फेरबदल, 30 IAS और 18 BAS ऑफिसर्स का हुआ तबादला, देखिए लिस्ट