DC vs RR: मिचेल मार्श और वार्नर की धमाकेदार पारी, दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया

आईपीएल 2022 के 58 वे मैच में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ जहाँ मिचेल मार्श और डेविड वार्नर की तूफानी पारी के बदौलत दिल्ली ने राजस्थान पर एक बड़ी जीत दर्ज की, 8 विकेट की जीत के साथ ही दिल्ली के प्लेआफ की उम्मीद बरकरार है।
मार्श और वार्नर ने खेली ताबड़तोड़ पारी
दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान की टीम ने 6 विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली। टीम के तरफ से मिचेल मार्श ने 89 रन की तूफानी पारी खेली।
ट्रेंट बोल्ट ने पारी की दूसरी ही गेंद पर दिल्ली को पहला झटका दिया, केएस भरत बिना खाता खोले विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच दे बैठे। पहला विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श और डेविड वार्नर के बीच शानदार साझेदारी हुई। वार्नर ने 41 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए। अंत में कप्तान पंत ने दो ताबड़तोड़ छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई।
राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 160 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए, इन फॉर्म बल्लेबाज बटलर इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके। यशस्वी 19 रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर ललित यादव को अपना कैच दे बैठे।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आर अश्विन ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतका लगाया, अश्विन ने 38 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन महज 6 रन बनाकर नार्खिया की गेंद पर शार्दुल ठाकुर द्वारा लपके गए।
चेतन सकारिया ने रियान पराग को 9 रन के स्कोर पर रोवमैन पोवेल के हाथों कैच करवाया टीम को बड़ा कामयाबी दिलाई। 48 रन के स्कोर पर नार्खिया की गेंद पर कमलेश नागरकोटी ने शानदार कैच लेकर वापस जाने पर मजबूर किया।