Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे का बड़ा ऐलान, रामनगरी के लिए फिर से चलेगी वंदे भारत ट्रेन

delhi ayodhya vande bharat

Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे के द्वारा भारत के हर एक कोने से वंदे भारत ट्रेन चलाने की कोशिश की जा रही है, इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के रामनगरी कहे जाने वाले अयोध्या स्टेशन वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था।

जानकारी के लिए आपको बता दे की आनंद विहार से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत पिछले दिनों की जा चुकी है,लेकिन रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य के चलते इस ट्रेन को भारतीय रेलवे के द्वारा 7 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द कर दिया गया था।

अयोध्या जाना होगा आसान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसके लिए भारत के कोने-कोने से लोग रेल के माध्यम से पहुंचे रहे हैं।

इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे के द्वारा भी अयोध्या जाने वाली ट्रेन की संख्या में वृद्धि कर दी गई है और ढ़ेरो स्पेशल तैयारी भी चल रही है। भारतीय रेलवे के द्वारा रामनगरी अयोध्या का सफर आसान बनाने के उपदेश से पिछले दिनों दिल्ली से अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी।

delhi ayodhya vande bharat

फिर से चलेगी वन्दे भारत ट्रेन

भारतीय रेलवे के रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत का परिचालन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रामनगरी अयोध्या के बीच होती है। इस ट्रेन को पिछले 7 जनवरी से 15 जनवरी तक रद्द किया गया था। लेकिन भारतीय रेलवे के नए रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन को 16 जनवरी से वापस चालू कर दिया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दे की अयोध्या में आयोजित होने वाले 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी समेत 6000 स्पेशल गेस्ट हिस्सा लेने वाले हैं जिसे लेकर पूरे अयोध्या नगरी में सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं।

15 जनवरी तक परिचालन बंद

वाराणसी अयोध्या जफराबाद क्षेत्र पर भारतीय रेलवे के द्वारा लाइन पर दोहरी कारण का कार्य किया जा रहा है इसी वजह से आनंद विहार अयोध्या वंदे भारत ट्रेन का परिचालन बंद किया गया है। आने वाले 15 जनवरी 2024 तक इस ट्रेन से नई दिल्ली से अयोध्या का बीच का सफर रेलयात्री नहीं कर पाएंगे।

ज्ञात होकर कुछ दिन पहले भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आनंद विहार अयोध्या वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की गई थी। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या आनंद विहार समेत कुल 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

यह भी पढ़े:Ram Mandir : बिहार के मशहूर मुस्लिम शिक्षक को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता