बिहार: बस एक क्लिक में आपके सामने होगा किसी भी थाने का 10 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए कैसे

बिहार के सभी पुलिस स्टेशन को एक डिजिटल नेटवर्क से जोड़ा जाना है जिसके लिए पुलिस विभाग तेजी से काम कर रही है, सभी पुलिस थानों को क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) से जोडऩे के साथ अब पुराने पुलिस रिकार्ड का भी डिजिटाइजेशन कराया जाएगा। पुलिस मुख्यालय के अनुसार पिछले 10 साल के पुलिस रिकार्ड के डिजिटाइजेशन का काम तेजी से जारी है।
एक क्लिक में मिलेगा रिकॉर्ड
थानों के रिकार्ड्स का डिजिटल कॉपी उपलब्ध होने से लोगों को डाटा देखने में कोई बाधा नहीं आएगी और बस एक क्लिक में सभी तरह का डाटा आपके स्क्रीन पर होगा। डाटा का डिजिटल होने से पुलिस अधिकारियों के लिए मानीटरिंग भी आसान होगी।
दो हजार से अधिक सिपाही कर रहे काम
मालूम हो कि बिहार में कुल एक हजार से भी अधिक पुलिस थाने है, ऐसे में पहले चरण में कुल 894 थानों को सीसीटीएनएस नेटवर्क से जोड़ दिया गया है बाकि बचे 202 थानों को भी दूसरे चरण में इसी साल दिसंबर तक सीसीटीएनएस नेटवर्क से जोडऩे का लक्ष्य है। फिलहाल लगभग दो हजार सिपाहियों को प्रशिक्षण देकर उनसे थानों में सीसीटीएनएस का काम कराया जा रहा है।
डिजिटल माध्यम से हो रही आसानी
थानों के सीसीटीएनएस नेटवर्क से जुड़ने से प्राथमिकी समेत कई जानकारियां अब बेहद ही सुगम तरह से उपलब्ध हो रही है जिससे थाने और कोर्ट के बीच दस्तावेजों का आदान-प्रदान भी आसान हुआ है। कोर्ट के साथ एकीकरण (इंटीग्रेशन) का काम पूरा होने के कारण प्राथमिकी, केस डायरी और चार्जशीट आदि सीधे डिजिटल मोड से न्यायालय भेजे जा रहे हैं।