|

Bihar To Ayodhya Flight : बिहार के इस एयरपोर्ट से रामनगरी अयोध्या के लिए विमान सेवा होगी होगा शुरू जानिए पूरी जानकारी

जल्द ही आपको मिथिला और अवध हवाई सेवा से एक दूसरे के साथ जोड़ने वाला है। आपको बता दूं कि राम मंदिर का दर्शन करना हर कोई चाहता है, ऐसे में कई ट्रेन अभी फिलहाल राम मंदिर यानी कि अयोध्या के लिए चलती है। लेकिन जल्द ही बिहार से हवाई सेवा भी शुरू होने वाली है अयोध्या के लिए।

अगर आप हवाई सेवा के माध्यम से बिहार से अयोध्या जाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह खुशखबरी है, क्योंकि स्पाइसजेट ने बिहार से अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है।

आपको बता दें की इसकी तारीख का भी ऐलान किया है, तो चलिए जानते हैं खबर में आगे की कब से यह हवाई सेवा शुरू होगी और किसी एयरपोर्ट से फ्लाइट उड़ान भरेगी।

स्पाइसजेट ने दी जानकारी

उधर स्पाइसजेट ने जानकारी देते हुए बताया कि मिथिला से रामनगरी अयोध्या के बीच सीधा विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी। स्पाइसजेट ने बताया कि 1 फरवरी 2024 से अयोध्या के लिए और आठ प्रमुख शहरों को जोड़ने के लिए विमान सेवा शुरू की जाएगी।

इस एयरपोर्ट से शुरू होगी विमान सेवा

उधर स्पाइसजेट ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है, कि बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट से सीधा अयोध्या के लिए विमान सेवा 1 फरवरी से शुरू किया जाएगा। आपको बताते चलें कि अभी बिहार से अयोध्या के लिए कोई भी विमान सेवा सीधा तौर पर नहीं था, ऐसे विवान सेवा शुरू होने से लोगों को सहूलियत प्रदान होगी।

दरभंगा अयोध्या फ्लाइट सिडियूल 

Darbhanga To Ayodhya Flight : सप्ताह में चार दिन चलेगी विमान, स्पाइसजेट ने जानकारी देते हुए बताया है, कि सप्ताह में चार दिन यह सेवा उपलब्ध रहेगी। जहां पर दरभंगा से अयोध्या के लिए सप्ताह में रविवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को विमान सेवा उपलब्ध होगी।

दरभंगा अयोध्या फ्लाइट टाइमिंग

जहां पर दरभंगा से विमान सुबह 11:20 पर उड़ान भरेगी और 1 घंटे 10 मिनट बाद विमान ठीक 12:30 पर अयोध्या पहुंचेगी।

दरभंगा अयोध्या फ्लाइट किराया

Darbhanga To Ayodhya Flight Ticket Price: स्पाइसजेट के अनुसार अगर आप दरभंगा से अयोध्या विमान सेवा के तहत जाते हैं, तो आपको 2,999 रुपए देने होंगे मोटे तौर पर आपको 3000 खर्च करने होंगे और महज 1 घंटे में आप दरभंगा से अयोध्या पहुंच जाएंगे।

Also Read : यह है बिहार का पहला तैरता हुआ सोलर पावर प्लांट