Amrit Bharat Train: दरभंगा से दिल्ली के बीच इस दिन से दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, जानिए खासियत

darbhanga delhi amrit bharat train launch date

वंदे भारत की ताबड़तोड़ सफलता के बाद नॉन एसी अमृत भारत ट्रेन पटरी पर उतरने के लिए अब तैयार है। देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन बिहार के दरभंगा से दिल्ली के बीच किया जाना है।

वहीँ पुल पुश तकनीक पर आधारित दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मालदा टाउन और बेंगलुरु के बीच चलाई जाएगी। अब इस ट्रेन के शुरू होने की तिथि की भी घोषणा कर दी गई है।

इस दिन से चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

हाल ही में भारत के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत के रेक का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि – “प्रधानमंत्री मोदी पुश-पुल तकनीक से बनी इन ट्रेनों को जल्द ही हरी झंडी दिखाएंगे।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके बाद दिल्ली और दरभंगा के बीच का सफर कम समय में पूरा होगा।

दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत का रैक दो तीन दिनों में दरभंगा स्टेशन पर पहुंचने की संभावना हैं। यह ट्रेन नॉन एसी केटेगरी की होगी और इसका किराया प्रीमियम ट्रेनों से 13 से 20 फीसदी तक अधिक रह सकता है।

अमृत भारत ट्रेन की खासियत

Specialty of Amrit Bharat Train
अमृत भारत ट्रेन की खासियत

अमृत भारत ट्रेन में कुल 2 इंजन लगे रहेंगे। जो पुश पुल तकनीक पर काम करेंगे। इसके तहत आगे का इंजन ट्रेन को खींचने का काम करता है और पीछे का इंजन ट्रेन को धक्का देता है, जिससे कि इसकी गति बढ़ सके।

इस कारण से इस ट्रेन की औसत रफ़्तार अन्य प्रीमियम ट्रेनों से अधिक रहेगी। फिलहाल अमृत भारत ट्रेन की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।

अमृत भारत ट्रेन में कुल 22 कोच मौजूद रहेंगे, जिसमें 12 स्लीपर श्रेणी व आठ सामान्य श्रेणी कोच के साथ दो गार्ड कोच होंगे।

जहाँ एक गार्ड कोच में महिलाओं के लिए और वहीँ दूसरे में दिव्यांगजनों के लिए सीट होगी।

2 घंटा कम हो जाएगा दिल्ली से दरभंगा तक का सफर

अमृत भारत ट्रेनों में यात्रियों को झटके महसूस नहीं होंगे। यह एलएचबी तकनीक का और भी विकसित वर्जन है। रफ्तार अधिक होने से दिल्ली से दरभंगा तक का सफर एक से दो घंटे घट जाएगा।

इस ट्रेन के शौचालय में भी बदलाव किया गया है जिससे कि पानी की बर्बादी कम हो। अमृत भारत ट्रेन के नीचे व ऊपर दोनों बर्थ पर कुशन लगाया गया है।

वहीँ प्रत्येक सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजनों का ध्यान रखते हुए कोच में व्हील चेयर चढ़ाने के लिए रैंप की भी व्यवस्था दी गई है।

देश के सभी राज्यों में चलेगी अमृत भारत ट्रेन

भारतीय रेल मंत्री ने कहा है कि – “आने वाले समय में सभी राज्यों में अमृत भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है। हर महीने 20 से 30 ट्रेन तैयार किये जाएंगे।

इस ट्रेन का परीक्षण सफल रहा है। पटरी पर उतरने के बाद अगले पांच माह तक इसकी तकनीकी पहलुओं की विशेष निगरानी की जाएगी, जिससे कि जरूरत के अनुसार उसमें सुधार हो सके।”

Conclusion

जिस तरह से वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली प्रीमियम ट्रेन है, उसी तरह अमृत भारत ट्रेन आम लोगों की ट्रेन होगी।

इस ट्रेन में नॉन एसी कोच लगे रहेंगे, जिसकी वजह से इस ट्रेन का किराया एसी ट्रेनों से काफी कम रहेगा। अमृत भारत ट्रेन को खासकर मजदूर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

और पढ़े: Railway Jobs: New Year 2024 में रेलवे में आएगी बंपर बहाली, इन पदों पर होगी युवाओं की भर्ती, जानिए डिटेल्स

और पढ़े: बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को मिला तोहफा, मिल गया राज्यकर्मी का दर्जा