बिहार: B.Tech की डिग्री और नौकरी छोड़ चाय वाला बना अनुराग, बताई अपने स्टार्टअप की वजह

Darbhanga B.Tech Tea Seller

दरभंगा में इन दिनों एक चाय की दुकान और दुकानदार की खूब चर्चा हो रही है। चर्चा हो भी तो क्यों नहीं। दरअसल यहां चाय बेचने वाला कोई आम आदमी या बेरोजगार नहीं बल्कि B.Tech की डिग्री हासिल करने वाला पूर्व इंजीनियर है।

इस इंजीनियर के पिता एक ग्रामीण डॉक्टर हैं। अनुराग रंजन ने B.Tech. और डिप्लोमा के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी और दरभंगा के भठियारीसराय मोहल्ले में चाय बेच रहे हैं।

B.Tech की डिग्री आकर्षण का केंद्र

अनुराग ने चाय की दुकान पर अपनी तस्वीर के साथ खुद की डिग्री को भी लिख रखा है और यही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

अनुराग यूं तो बिहार के मधुबनी जिले के खुशियलपट्टी के रहने वाले हैं। उन्होंने पंजाब में रह कर बी-टेक और डिप्लोमा पूरा किया।

अनुराग के ज्यादातर ग्राहक स्टूडेंट

कुछ दिनों तक नौकरी भी की लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा तो अपनी नौकरी छोड़ परिवार के विरोध के वावजूद अनुराग इन सब से दूर खुद का व्यवसाय करने आ गए। अनुराग बिलकुल छोटे रूप में चाय की दुकान खोल अपने भविष्य के सपनों को पूरा करने में लगा है।

Anurag Ranjan is selling tea in Bhathiyarisarai locality of Darbhanga
दरभंगा के भठियारीसराय मोहल्ले में चाय बेच रहे हैं अनुराग रंजन

फिलहाल अनुराग की चाय की दुकान यहां के छात्र-छात्राओं के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इलाके में ज्यादा कोचिंग सेंटर होने के कारण अनुराग का ग्राहक भी ज्यादातर स्टूडेंट ही हैं।

सात रूपये से लेकर पचपन रुपये तक की चाय

फिलहाल अनुराग अपनी दुकान पर सत्रह तरह की चाय बना कर लोगों को सर्व करते हैं जिसकी कीमत सात रूपये से लेकर पचपन रुपये तक की है। इतना ही नहीं अनुराग रोज अपनी दुकान पर नए-नए स्लोगन लिख लोगों को न सिर्फ एक सन्देश देते हैं बल्कि मोटिवेट भी करते हैं।

अनुराग ने बताया की शिक्षा का मतलब नौकरी पाना ही नहीं नौकरी देना भी होता है। किसी का नौकर बनने से अच्छा है खुद मालिक बनना।

28000 रुपए की नौकरी छोड़कर शुरू किया स्टार्टअप

इसलिए परिवार वालों के मना करने के वावजूद मैंने अपना बिजनेस छोटी सी चाय की दुकान खोलकर शुरू किया है और अपने बड़े सपनों को पूरा करने में लगा हूं।

उन्होंने बताया की नौकरी कर लोग अपनी जरूरतों को सिर्फ पूरा कर सकतें हैं लेकिन अपने सपनों को नहीं। अगर सपने को सच करना है तो खुद का स्टार्टअप खड़ा करना ही होगा।

अनुराग ने 28000 रुपए की नौकरी छोड़कर अपने सपने को पूरा करने के लिए यह बिजनेस शुरू किया और वह फिलहाल अपने धंधे से संतुष्ट भी हैं।

दुकान का नाम मिस्टर इण्डिया चाय

अनुराग की दुकान का नाम मिस्टर इण्डिया चाय है लेकिन अपनी चाय की दुकान पर B.Tech लिखा है। अनुराग ने कहा कि युवा को जब नौकरी नहीं मिलती तो वो जीवन मे निराश हो जाते हैं।

घर छोड़ भाग जाते हैं, परिवार में लड़ाई झगड़ा शुरू कर देते हैं और सरकार को कोसते हैं यहां तक कि युवा आत्महत्या तक भी कर लेते हैं, ऐसे में मेरी दुकान पर लिखी बी-टेक वाली डिग्री कहीं न कहीं उन्हें हिम्मत देता है।

अनुराग की दुकान पर चाय की चुस्की का मजा लेने पहुंचे छात्र ना सिर्फ इसके चाय की खूब तारीफ कर रहे हैं बल्कि अनुराग के हौसले और आत्मविश्वास की भी जमकर तारीफ करते दिखाई देते हैं।