खुशखबरी: बिहार से पहली बार चलने जा रही है ‘भारत गौरव ट्रेन’, 10 दिन के यात्रा में रहना-खाना सब मुफ्त; जाने डिटेल्स

IRCTC Dakshin Bharat Yatra Bharat Gaurav Ex Bettiah

IRCTC Dakshin Bharat Tour Package: देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए IRCTC लगातार अलग अलग प्रयास करती है, इन्हीं प्रयासों में से एक है देश में भारत गौरव ट्रैन का संचालन जिसके माध्यम से हजारों लोग यात्रा करते है। अलग अलग जगहों से IRCTC भारत गौरव ट्रेन चलाती है जिससे लोगों को टूर करने और देश के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अवसर मिल पता है।

इसी कड़ी में आईआरसीटीसी (IRCTC) ने बिहार से पहली बार भारत गौरव ट्रेन चलाने का फैसला किया है, बिहार के बेतिया से शुरू हो रहे इस स्पेशल ट्रेन के माधयम से श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत की यात्रा का अवसर मिल रहा है। तो आइए इस स्पेशल ट्रैन और टूर पैकेज के बारे में विस्तार से बात करते है –

ये भी पढ़ें: चीन अमेरिका नहीं बिहार में दुनिया का सबसे खूबसूरत ग्लास ब्रिज, चारो तरफ की हरियाली मन मोह लेगी

बिहार से पहली बार भारत गौरव ट्रेन का संचालन

‘देखो अपना देश’ अभियान के तहत यह स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से दक्षिण भारत यात्रा के लिए खुलेगी, बेतिया से रवाना होकर यह ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, मोकामा, किउल एवं झारखंड के जसीडीह, मधुपुर और बंगाल के चितरंजन, आसनसोल, आद्रा एवं हिजली समेत अन्य प्रमुख स्टेशन होते हुए दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए चलेगी।

बेतिया के अलावे ऊपर दिए गए स्टेशन के नामों से भी यात्री अपनी टिकट की बुकिंग कर सकते है और उन स्थानों पर ही बोर्डिंग कर इस यात्रा में शामिल हो सकते है।

इन जगहों की होगी यात्रा

IRCTC का यह दक्षिण भारत स्पेशल टूर पैकेज कुल 10 रात एवं 11 दिन की होगी, इस यात्रा के तहत तीर्थ यात्रियों को तिरुपति के बालाजी, रामेश्वरम के रामनाथ स्वामी, मदूरै के मीनीक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर एवं त्रिवेंद्रम स्थित पद्मनामस्वामी मंदिर समेत प्रमुख स्थलों का दर्शन कराया जाएगा।

जानिए क्या होगी कीमत

इस टूर पैकेज के कीमत की बात करें तो इसका यात्रा शुल्क स्लीपर मे प्रति व्यक्ति 19 हजार 620 और एसी 3 मे 32 हजार 75 रुपए प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। बुकिंग के लिए आप www.irctctourism.com पर जाकर अपना टिकट बुकिंग करा सकते है। साथ ही तीर्थ यात्री मोबाईल संख्या- 8595937726,8595937727 एवं 8595937711 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़ें: Hill Stations In Bihar: मानसून में है घूमने का प्लान, तो घूम आए बिहार के ये 10 हिल स्टेशन, दिल को मिलेगा सुकून

मिलेगी तमाम सुविधाएँ

यात्रियों को पूरे यात्रा के दौरान काफी सुविधाएँ मिलेगी। तीर्थ यात्रियों को शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस और ठहरने के लिए श्रेणी के अनुरूप होटल सहित कई अन्य जरूरी सुविधाएँ मिलने वाली है। जिसकी विस्तृत जानकारी IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके प्राप्त किया जा सकता है।