CSK vs PBKS: चेन्नई के हार के लिए धोनी है जिम्मेदार! CSK की हार पर आया सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के बाद महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2022 में पहली बार बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं। इस सीजन धोनी का बल्ला बोल भी रहा है लेकिन वाबजूद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने सीजन के शुरूआती तीन मैचों को गवा दिया हो।

रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हुआ जहाँ CSK को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा, इस मैच में पंजाब किंग्स ने 54 रनों से चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा दिया। गेंदबाजों के तरफ से शानदार प्रदर्शन के बाद CSK की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और टीम 181 का पीछा करते हुए 126 पर ही सिमट गई।

पंजाब किंग्स के विरुद्ध मैच में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराया है। धोनी ने इस मैच में 28 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। गावस्कर ने बताया है कि आखिर चेन्नई सुपरकिगंस के तरफ से कहा चूक हो रही है।

गावस्कर ने इस मैच के बाद कहा, ‘आप देखते हैं कि धोनी बैटिंग के लिए आते ही बड़े-बड़े शॉट्स नहीं खेलते हैं, लेकिन वह एक या दो रन चुराते रहते हैं और इस तरह से विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं। वह इस मैच में ऐसा नहीं कर पाए और यहीं से सीएसके टीम मैच के दौरान फंसी हुई नजर आई। शिवम दुबे काफी अच्छी तरह गेंद को हिट कर रहे थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला।’

गावस्कर के साथ मैथ्यू हेडन ने भी इस बात को स्वीकार किया। मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाए, जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम 18 ओवर में 126 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में CSK 9वें पायदान पर है।