Bihar Police Exam: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा हुआ रद्द, जानिए वजह और आगे की अपडेट

Bihar Police Exam: हाल ही में बिहार राज्य में आयोजित हुए सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है| जानकारी के लिए आपको बता दे कि केंद्रीय चयन पर्षद ने आखिरकार मन ही लिया कि सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर आउट हुआ था।
सोशल मीडिया पर प्रश्न हुआ था वायरल
परीक्षा से कुछ समय पहले प्रश्न पत्र तेजी से अभ्यर्थियों के बीच वायरल हो गया था, इसी को देखते हुए परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षार्थी के पास परीक्षा से कुछ देर पहले प्रश्न पत्र हाथ लग गए थे।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती ने बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए बीते 1 अक्टूबर को दो फलियां में परीक्षा का आयोजन किया था। दोनों फलियां में परीक्षा में भारी संख्या में परीक्षार्थी नकल करते हुए प्राप्त हुए थे।
विभिन्न परीक्षा केदो पर तरह-तरह का जुगाड़ अपने साथ लेकर पहुंचे थे परीक्षार्थी, परीक्षा केंद्र के अंदर कई अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वह चिटपुर्जे के साथ पकड़ा भी गया था। राजधानी पटना के मशहूर रामकृष्ण द्वारका कॉलेज में भी इस तरह की शिकायत देखने को मिली थी।

प्रश्न पत्र वायरल होने के पीछे की कहानी
प्रश्न वायरल होने की खबर को रविवार रात तक केंद्रीय चयन पर्षद ने इस मामले की पुष्टि नहीं की थी। लेकिन जैसे ही मामला बढ़ने लगा तो सोमवार को दोपहर के बाद इस मामले में पार्षद को विभिन्न स्रोतों से कई पुख्ता सबूत मिले।
सभी चीजों को अच्छे से देखने और समझने के बाद परिषद ने माना की प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही परीक्षार्थियों के पास पहुंच चुके थे। इस मामले की जांच पड़ताल विभाग के द्वारा शुरू कर दी गई है इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।
आगे की सभी परीक्षा हुई रद्द
पार्षद ने इस मामले की जांच करते हुए 1 अक्टूबर को आयोजित हुई दोनों फलियों के लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया है। जानकारी के लिए बता दे की आने वाले 7 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली तीसरी और चौथी और 15 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाली पांचवीं और छठी फलियों के लिखित परीक्षा को स्थापित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्षद के अगले आदेश तक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। पार्षद के द्वारा इस मामले की पूरी अच्छे तरीके से जांच पूरी कर लेने के बाद आगे का कार्य किया जाएगा।