श्रीलंका में आर्थिक संकट के बावजूद क्रिकेट बिना रुकावट जारी, पाकिस्तान से तय वक्त पर शुरू होगा टेस्ट

श्रीलंका पिछले कुछ समय से आर्थिक संकट से गुजर है। जिसके चलते वहां के लोग निरंतर प्रदर्शन भी कर रहे है। परंतु इस सब के बीच खेल में अभी तक कोई परेशानी देखने को नहीं मिली है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच शनिवार से तय वक्त पर शुरू होगा। पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ने गाले में दूसरा टेस्ट खेला था और प्रदर्शनकारी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को हटाने की मांग कर रहे थे जिन्होंने अब इस्तीफा दे दिया है।

लेकिन इससे भी बड़ा विरोध कोलंबो में हुआ था जिसके पास ही पाकिस्तान टीम का होटल है। परंतु किसी भी नेता या प्रदर्शनकारी ने क्रिकेट को रोकने के लिए नहीं कहा। सभी को पता है की इससे उनके देश का फायदा होगा। ऑस्ट्रेलियाई दौरे से श्रीलंका क्रिकेट को करीब 20 लाख डॉलर का फायदा हुआ जबकि पर्यटन उद्योग को भी मदद मिली।

पाकिस्तान के दौरे से लंका को कुछ खास फायदा तो नहीं होगा। परंतु अगले महीने श्रीलंका में एशिया कप खेला जाएगा। श्रीलंका में खराब माहौल को देखते हुए यह किसी अन्य देश में हो सकता है। पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान दौरे से यह साबित करना चाहता है की लंका में क्रिकेट खेलने का माहौल अभी भी अच्छा है।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे की तरह एशिया कप से भी श्रीलंका की आर्थिक स्थिति को बेहद फायदा होगा। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला सभी देखने आयेंगे जिससे लंका का ही फायदा होगा।