बिहार: नीतीश सरकार ने दी बड़ी सौगात, इसी साल पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी पढ़ाई

बिहार: पूर्णियावासियों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने बहुत बड़ी सौगात दी है, जिले में मेडिकल कॉलेज का सपना अब साकार हो गया है और इसी सत्र में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई को मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार के इस निर्णय से सीमांचल और कोसी के लोगों में काफी खुशी है।
बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसपर मुहर लगी, पूर्णिया सदर अस्पताल के सभी मानव संसाधन, आधारभूत संरचना को सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पूर्णिया में समाहित करने की स्वीकृति दी गई है। वहीं, बामेति और जिला स्तरीय आत्मा को वित्तीय वर्ष 2021- 22 के लिए 120 करोड़ दिए गए। साथ ही डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन को रफीगंज में 2 एकड़ गैरमजरूआ जमीन 23.90 लाख के भुगतान पर हस्तांतरित करने पर मुहर लगा दी है।
इसी सत्र से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई की मंजूरी के साथ ही सदर अस्पताल की सारी संपत्ति भी मेडिकल कॉलेज को हस्तांतरित कर दी गई है। बिल्डिंग निर्माण का काम भी अब अंतिम चरण में है जिसे अगले साल के पहले तिमाही तक पूरा कर लिया जायेगा।
पूर्णिया के सिविल सर्जन डा. एसके वर्मा ने कहा कि पूर्णिया सदर अस्पताल का नाम बदलकर सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया कर दिया है. कैबिनेट के फैसले के अनुसार इसी साल आगामी सत्र से यहां एमबीबीएस के सौ सीटों पर नामांकन होगा. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई विभागो के विभागाध्यक्ष की भी नियुक्त हो गई है. मेडिकल कॉलेज का कई बिल्डिंग बनकर तैयार हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाष कुमार ने कहा कि कई जिलों के अलावा नेपाल और बंगाल से भी प्रतिदिन हजारों मरीज इलाज कराने के लिये पूर्णिया आते हैं. अब पूर्णिया मेडिकल कॉलेज बन जाने के बाद गरीब लोगों का मुफ्त इलाज हो पाएगा. गंभीर मरीजों को अब इलाज के लिये पटना या सिल्लीगुड़ी नहीं जाना पड़ेगा।