साड़ी से बनी शानदार जैकेट डिज़ाइन जो आपके कुर्ती स्टाइल को दोगुना करदे

अगर आप साड़ी से सिर्फ सूट या लेहंगा बनाने की सोच रहे तो एक कदम और आगे बढिये और बनाये शानदार जैकेट। साड़ी का अरज भी ज्यादा होता है इसलिए आप साड़ी को जैकेट में आसानी से कन्वर्ट कर सकते है।

बिना टाइम गवाए इन खूबसूरत आइडियाज को अपने लिये भी अपनाये।

हाई लो जैकेट स्टाइल

अगर स्ट्रैप डिज़ाइन वाली साड़ी घर में है और आप नहीं पहनना चाहती तो उसे इस तरह से फिर से इस्तमाल में लाये।

Convert saree into jacket

लांग जैकेट स्टाइल वाली गाउन

इस तरह से लांग जैकेट में बदले। पूरा 6 मीटर लग सकता है।

Convert saree into jacket

लांग बेल स्लीव जैकेट

इस तरह से साड़ी का कंट्रास्ट कलर लेकर बेल्ल स्लीव वाली जैकेट में बदले। फिर पहने उसे किसी भी स्टाइल में।

Convert saree into jacket

फ्रिल्ल जैकेट

इस जैकेट स्टाइल को देखे। क्या जबर्दश्त है ये पैटर्न। इसमें कंट्रास्ट वाइट कलर का फ्रिल लगा हुआ है जो बेहतरीन कॉम्बिनेशन बना रहा है।

Convert saree into jacket

कोटा सिल्क जैकेट

कोई भी सिल्क साड़ी जैकेट लगेगी खास जब आप इस तरह की कालर वाली जैकेट बनाएंगे।

Convert saree into jacket

साड़ी को कन्वर्ट करे सुन्दर जैकेट में और पहने अपने जीन्स, कुर्ती, और फ्रॉक के साथ। इस जबर्दश्त आईडिया को मिस न करे।