VIDEO: शाकिब अल हसन के विकेट पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठा सवाल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दोनों टीमों के के बीच खेले गए मैच के बीच कुछ ऐसा हुआ जो अब विवाद का रूप ले लिया है , फैंस अंपायर के एक फैसले के बाद पाकिस्तान टीम पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस अंपायर फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं।

विवादित तरह से आउट हुए शाकिब 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने शाकिब अल हसन को आउट किया। अंपायर ने उन्हें LBW करार दे दिया, अंपायर के इस फैसले से शाकिब खुश नजर नहीं आए और उन्होंने DRS लिया, इसके बाद भी उन्हें आउट दिया गया।

वीडियो वायरल

https://twitter.com/i/status/1589142449372663809

सोशल मीडिया पर मचा बवाल 

DRS लेने के बाद रीप्ले देखने में यह साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बल्ले से लगी या नहीं. थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले से नहीं लगी, बल्कि बल्ला जमीन पर लगा।

अंपायर के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए, फैंस का मानना है कि शाकिब अल हसन आउट नहीं थे और वह पाकिस्तान टीम पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं।

https://twitter.com/Pravin1614/status/1589121242099232768

मैच की बात करें तो बंगलदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बनाए, पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 19 वे ओवर में हासिल कर लिया।