बिहार में 4 महीने में कमर्शियल सिलेंडर हुआ सस्ता तो एलपीजी हुआ महंगा, जानिए कितना हुआ बदलाव

Commercial Cylinder Became Cheaper In Four Months Than Lpg

पिछले चार माह में घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि दूसरी ओर कमर्शियल सिलेंडर 457 रुपये सस्ता हुआ है।

एक मई 2022 को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत सर्वाधिक 2607 रुपये तक पहुंच गयी थी। वहीं कमर्शियल सिलेंडर अब 2150 रुपये में मिल रहा है। पिछले महीने यह 2250 रुपये का मिल रहा था।

एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी

वहीं दूसरी तरफ गृहिणियों के किचेन में लगातार पड़ रही महंगाई की मार को ध्यान में रखते हुए इस माह भी 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1151 रुपये पर यथावत रखे गये हैं।

कमर्शियल सिलेंडर 457 रुपये सस्ता हुआ है
कमर्शियल सिलेंडर 457 रुपये सस्ता हुआ है

पिछले तीन माह से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं मई माह में तीन बार गैस के कीमत बदले गये थे।

एलपीजी सिलेंडर के दाम में अंतिम बदलाव 19 मई को किया गया था। उस वक्त सिलेंडर की कीमत 1101.50 रुपये था। वहीं फिलहाल इस वक्त एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 79.26 रुपये ही दी जा रही है।

5 साल में 45 फीसदी बढ़ोतरी

पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 1 अप्रैल 2017 से 6 जुलाई 2022 के बीच एलपीजी की कीमतों में 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

LPG price hike
एलपीजी के दाम में बढ़ोतरी

जहां अप्रैल 2017 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 723 रुपये थी वहीं इसकी कीमत जुलाई 2022 तक 45 प्रतिशत बढ़कर 1053 रुपये हो गई।

कैसे तय होता है सिलेंडर की कीमत?

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर राज्य में अलग अलग होती हैं। क्योंकि सिलेंडर के दाम मूल्य वर्धित कर या वैट के साथ साथ परिवहन शुल्क पर काफी निर्भर करती हैं। इनकी गणना कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर भी की जाती है।

एक नजर में प्रति कॉमर्शियल सिलेंडर कीमत

  • मई -2607:00
  • जून- 2476:00
  • जुलाई – 2286:50
  • अगस्त -2250:00
  • सितंबर- 2150 : 00

एक नजर में प्रति घरेलू सिलेंडर कीमत

  • मई -1101:00
  • जून- 1101:00
  • जुलाई – 1151:00
  • अगस्त -1151:00
  • सितंबर -1151:00
bpsc perfection ias batch
प्रमोटेड कंटेंट