7 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, UP-Bihar सहित पुरे उत्तर भारत में शीतलहर, इस दिन से मिलेगी राहत

UP-Bihar सहित पुरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कोहराम जारी है. अब इसी बीच देश के मौसम विभाग द्वारा देश के 7 राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने 31 दिसंबर 2023 की शाम और 01 जनवरी 2024 की सुबह को कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड
30 दिसंबर 2023 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
वहीँ घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण शनिवार को लगातार चौथे दिन रेल सेवा भी काफी प्रभावित हुई और दिल्ली आने वाली लगभग 30 ट्रेनें देरी से आईं.
देश के 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 31 दिसंबर 2023 की सुबह उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और बिहार के कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे रहने की संभावना है.
इसके बाद 30 दिसंबर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में कोहरा छाया रहेगा.
इसके साथ शनिवार और रविवार को ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश भी होगी.
बिहार के 20 शहरों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट
पछुआ एवं उत्तर पछुआ के प्रचंड प्रवाह की वजह से शनिवार को पटना सहित बिहार के 25 जिलों में ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
ऐसा आठ से दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के चलने और दूसरे दिन भी धूप न निकलने के कारण हुआ है. इसके साथ ही राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बन गए है.
शनिवार को भी सुबह से कोहरे की चादर में धरती लिपटी रही. हालांकि शुक्रवार की अपेक्षा कोहरे की सघनता शनिवार को थोड़ी कम रही.
प्रदेश की राजधानी पटना सहित कुल 19 जिलों में घना कोहरा छाए रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. वहीं, बाकि के भागों में मध्यम दर्जे के कोहरे का प्रभाव रहने वाला है.
इसके अलावा बिहार में नए साल पर मौसम का हाल कुछ और बिगड़ने वाला है. नए साल की शुरुआत में 02 जनवरी से 04 जनवरी 2024 तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है.
कई उड़ानों और ट्रेनों में हुई देरी
वहीँ कोहरे की वजह से देश की राजधानी दिल्ली में आने-जाने वाले यात्रियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा. क्योंकि कम विजिबिलिटी के कारण कई उड़ानों और ट्रेनों में देरी हुई और उनका मार्ग बदल दिया गया.
सूत्रों के अनुसार, शनिवार सुबह 8.30 बजे तक दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर मौसम की स्थिति के कारण लगभग 80 उड़ानों में देरी होने की खबर है.
और पढ़े: Happy New Year Wishes In Hindi: नया साल पर इन 10 फेमस मेसेज से दे अपनों को बधाई