नितीश कुमार करेंगे बिहार के सभी जिले का दौरा, 22 दिसंबर को यहाँ से करेंगे शुरुआत, पूरा कार्यक्रम

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार 22 दिसंबर से समाज सुधार यात्रा पर निकलेंगे, यह यात्रा 22 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी तक जारी रहेगी। नितीश कुमार इस यात्रा की शुरुआत मोतिहारी से करेंगे वहीं पटना और नालंदा की यात्रा के साथ इस कार्यक्रम का समापन होगा।
समाज सुधार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री एक ओर जहां जनसभाएं करेंगे वहीं अधिकारियों के साथ मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल विवाह समेत अन्य विभागों से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। यात्रा की जानकारी सभी मंत्रियों और विभाग के अधिकारियों के साथ जिलों के अधिकारियों को दे दी गई है।
यात्रा का कार्यक्रम
सीएम अपनी समाज सुधार यात्रा के दौरान जन-सभा के साथ-साथ राज्य में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे. आगामी
- 22 दिसंबर को पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण,
- 24 दिसंबर को गोपालगंज सिवान, सारण,
- 27 दिसंबर को सासाराम भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर
- 29 दिसंबर को मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर
- 30 दिसंबर को समस्तीपुर दरभंगा, मधुबनी,
- 4 जनवरी को गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद
- 06 जनवरी को मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा
- 08 जनवरी को जमुई, खगड़िया, लखीसराय
- 11 जनवरी को पूर्णियां, कटिहार, अररिया, किशनगंज
- 12 जनवरी को मधेपुरा सहरसा, मधेपुरा, सुपौल
- 13 जनवरी भागलपुर, बांका
- 15 जनवरी को पटना, नालंदा
समीक्षा बैठक में संबंधित जिले के जनप्रतिनिधि, जैसे प्रभारी मंत्री, जिले के निवासी मंत्री तथा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारियों द्वारा इन्हें समीक्षा में भाग लेने के लिए अनुरोध भी किया जाएगा। इसके अलावा निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।