पटना के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का CM नीतीश ने किया शिलान्यास, जानें क्या होगी खासियत

राजधानी पटना के सबसे अधिक रश वाले रोड अशोक राजपथ पर पटना का पहला डबल डेकर ब्रिज बनने जा रहा है जिसका बीते दिन मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शिलान्यास किया। गाँधी मैदान से साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य होना है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि अशोक राजपथ पर भीड़ को देखते हुए फ्लाईओवर का निर्माण जरूरी था. पीएमसीएच को देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जाएगा. पीएमसीएच की क्षमता 5400 बेड की होगी. इसको लेकर कार्य प्रारंभ हो गया है।
422 करोड़ की लागत
अशोक राजपथ पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए डबल डेकर ब्रिज का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है, बताते चले कि कारगिल चौक के पास से गांधी मैदान टू साइंस कॉलेज भाया पीएमसीएच बनने वाली डबल डेकर फ्लाईओवर की लागत 422 करोड़ होगी। यह डबल डेकर फ्लाईओवर तीन सालों में बनकर तैयार हो जाएगा।
क्या होगी खासियत
राजधानी पटना का पहला डबल डेकर ब्रिज होने के साथ साथ इसकी कुछ खासियत भी होने वाली है। इस डबल डेकर की लंबाई 2.20 किलोमीटर होगी। इस ब्रिज का पहला तल 1.50 किलो मीटर का होगा तो वहींं दूसरा तल 2.20 किलोमीटर का होगा. इस डबल डेकर पुल के दोनों तल पर दो लेन की सड़क का निर्माण होगा, जिसकी चौड़ाई 7.50 मीटर होगी।
डबल डेकर ब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नितीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन भी शामिल हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार के विकास की इबारत लिखी है. 2005 में बिहार जिस तरह का था, उसे हम लोगों ने देखा. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण शुरू किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के कामों को इतिहास में याद किया जाएगा।