बिहार में रेलवे स्टेशन पर खुलेगा पाठशाला, भटक रहे सभी बच्चो को मिलेगा मुफ्त शिक्षा; जाने पूरी ख़बर

Children will get free coaching at the station

Bihar Railway Good News: आमतौर पर रेलवे स्टेशन का इस्तेमाल यात्रियों को एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए किया जाता है| लेकिन बिहार की राजधानी पटना रेलवे स्टेशन पर इसका इस्तेमाल नेक काम के लिए भी होता है|

भारतीय रेलवे ने बेहद अच्छी शुरुआत की है, जिससे गरीब बच्चों को मुफ्त में पटना रेलवे स्टेशन पर मिलेगी शिक्षा|अब ऐसे में सवाल उठता है किन विद्यार्थियों को स्टेशन पर मुफ्त शिक्षा दी जाएगी| इस लेख के माध्यम से इस खबर से जुड़ी सारी जानकारी आप तक पहुंचाया जाएगा|

रेलवे का सबसे अच्छा प्रयास

पटना रेलवे स्टेशन पर भटक रहे सारे गरीब विद्यार्थियों के लिए “अपन रेल पाठशाला” कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय रेल के द्वारा की गई है। इसकी शुरुआत मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा की गई है।

जानकारी के अनुसार जीआरपी प्रभारी से स्टेशन पर भटक रहे सारी लावारिस और गरीब वर्ग से आने वाले बच्चो की लिस्ट तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ स्टेशन पर ऐसे जगह की तलाश की जा रही है जहाँ पर बच्चो को एक साथ बैठा कर शिक्षा दी जा सके।

Children will get free coaching at the station

शिक्षा है जरूरी

बड़े बुजुर्ग ऐसे कहते हैं कि बच्चे को आप जैसे माहौल में रखें वह उस तरीके से ढल जाते हैं| संगत का असर हर मनुष्य में देखा जाता है|बस इसी सोच से रेलवे ने बच्चों को शिक्षा देखकर अच्छे संस्कार देने के लिए यह कदम उठाए हैं|

इसी प्रकार बच्चे को यदि गलत संगत छोटे उम्र में ही लग जाए तो वह आगे की दुनिया को समझ ही नहीं पाएगा| बच्चों को ईमानदार वह सच्चा व्यक्ति बनाने के लिए बचपन से ही उन्हें अच्छे स्कूलों में पढ़ाई जाती है जिससे उन्हें अच्छी शिक्षा मिले और दुनियादारी समझे|

गरीब बच्चों को मिलेगा फ्री शिक्षा

मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बिहार के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर भटक रहे लावारिस लाचार व गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय लिया है और बच्चों को सही राह दिखाने की ठान ली है|

इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा देना, वैसे बच्चे जो आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं या स्टेशन पर लोगों से पैसे मांग रहे हैं| वैसे बच्चों की लिस्ट तैयार करने के लिए निर्देश जारी हो चुके हैं|

Children will get free coaching at the station

अधिकारी कर रहे हैं नेक काम

डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा इससे पहले भी कई नेक काम किए जा चुके हैं| जिसकी चर्चा आए दिन है पूरे बिहार में होते रहते हैं| इनके द्वारा कई सामाजिक स्तर पर अच्छे-अच्छे कार्य कराए जाते हैं|

समाज की सेवा करते हुए थाने पर जनता दरबार और गरीब बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक शुरू से ही करते आ रहे हैं| जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के दो चर्चित रेलवे स्टेशन( मुजफ्फरपुर, मोतिहारी) गरीब बच्चों को शिक्षा देने का कार्यक्रम पूरे जोर शोर से चल रहा है|