Chiken Litti Bihar : विदेश से आई लड़की बिहार में खिला रही है पलंग तोड़ चिकन, कई किलोमीटर से खाने आते हैं लोग

जब भी चिकन मटन या कोई भी नॉनवेज खाने की बात आती है तो हमें कई अलग-अलग दुकान के नाम याद आते हैं। वहीं जब भी मटन खाने की बात आती है तो चंपारण मीट हाउस का नाम जरुर याद आता है।
लेकिन अगर आपको चिकन और लिट्टी खान की बात हो तो आपको किस चीज का याद आएगी जी हां इन दिनों सभी के जुबान पर है चिकन लिट्टी।
आपको बता दे की विदेश से आई लड़की ने इस चिकन लिट्टी को शुरू किया और आज के समय में लोग कई किलोमीटर दूर से उनके यहां चिकन और लिट्टी खाने आते हैं।
इनके चिकन और लिट्टी का कोई भी जवाब नहीं है तो चलिए खबर में जानते हैं कि कहां मिलता है यह चिकन लिट्टी और क्या है इसकी कीमत।
विदेश से आई लड़की खिलाती है चेकेन लिट्टी
विदेश से यानी नेपाल से आई लड़कियों ने चिकन और लिट्टी बेचना शुरू किया और आज के समय में यह चिकन लिट्टी से इतना फेमस हो चुका है कि इसी प्रकार के चिकन लिट्टी कई और लोग बेच रहे हैं। लेकिन चिकन लिट्टी नाम के ब्रांड से फेमस चिकन लिट्टी का कोई जवाब नहीं है।
जानिए कहां बिकता है यह चिकन लिट्टी
आपको बता दूं कि बिहार की राजधानी पटना के मरीन ड्राइव को कौन नहीं जानता है मरीन ड्राइव पर हर रोज लोग घूमने जरूर आते हैं।
अगर कोई पटना वासी है तो वह एक बार मरीन ड्राइव का चक्कर जरूर लगाता हैं। अगर अभी मरीन ड्राइव की तरफ रुख कर रहे हैं तो आप यहां की चिकन लिट्टी को खाना ना भूले।
आपको बता दे कि इस चिकन लिट्टी के फाउंडर एक बिहारी सत्यम नाम के युवा है। यह एक पेसे से फिल्म डायरेक्टर है इसके साथ-साथ इन्होंने अपना एक स्टार्टअप किया है, जिसे चिकन लिट्टी कहते हैं। यह अभी राजधानी पटना में बेहद ही फेमस है और पूरे राजधानी पटना में इसके कई स्टॉल खुल चुके हैं।
यह एक से यूट्यूब पर भी है इसके साथ-साथ यह फिल्म डायरेक्टर के अलावा अब यह एक सक्सेसफुल उद्यमी भी बन चुके हैं।
इनके चिकन लिट्टी ने बिहार के लिट्टी को भी फेमस किया है और चिकन और लिट्टी का कंबीनेशन भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है तो अगर आप पटना आए तो चिकन लिट्टी जरूर खाएं।
Also Read : Bihar Bullet Train : बुलेट ट्रेन का खाका में बदलाव बिहार में यहां बनेगा स्टेशन