लखनऊ से दरभंगा के बीच शुरू हुई छठ स्पेशल ट्रेन, टाइम टेबल और स्टॉपेज की पूरी जानकारी

छठ पूजा 2021 को देखते हुए भारतीय रेलवे ने पूर्वांचल के लोगों को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है, यूपी के अलग-अलग जिलों में काम कर रहे लोगों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ जंक्शन से दरभंगा तक छठ पूजा स्पेशल एक्सप्रेस शुरू कर दी गई है। तो आइये जानते है इस स्पेशल ट्रेन के टाइम टेबल और कहा है इसकी स्टॉपेज।

स्पेशल ट्रेन की टाइम टेबल

  • ट्रेन संख्या 01762 लखनऊ-दरभंगा पूजा स्पेशल 06, 08, 11 एवं 13 नवंबर को अपराह्न 1 बजे बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, बढ़नी, सिद्धार्थनगर, आनंदनगर, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज और सीतामढ़ी होते हुए दूसरे दिन सुबह 04.30 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्या 01761 दरभंगा-लखनऊ पूजा स्पेशल 07, 09, 12 एवं 14 नवंबर को सुबह 05.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन जनकपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल और नरकटियागंज के रास्ते अपराह्न 03.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंदनगर, बढ़नी और गोंडा होते हुए रात 10.45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी।

इन जगह के लोगों को फायदा

बता दे कि यह पूजा स्पेशल ट्रेन छह से 14 नवंबर तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन में सभी श्रेणी के यात्री सफर कर सकेंगे हालाँकि ट्रेन के समस्त कोच आरक्षित होंगे। इस ट्रेन के शुरू होने से लखनऊ, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा और गोरखपुर में रह रहे  कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।