बिहार: महापर्व की तैयारी तेज, 14 सौ नदी घाट और तीन हजार तालाब को छठ के लिए तैयार करेगी सरकार

बिहार में महापर्व छठ को लेकर तैयारी तेज हो चुकी है, बिहार सरकार की नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस सम्बन्ध में काम करना शुरू कर दिया है। इस वर्ष लगभग 1400 नदी घाट व तीन हजार तालाबों को छठ से हफ्ते भर पहले तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। राजधानी पटना की बात करें तो पटना में 93 गंगा घाटों को 27 सेक्टर में बांट कर तैयार किया जा रहा है।
सप्ताह भर पहले घाट तैयार करने का निर्देश
छठ पूजा से लगभग एक सप्ताह पहले यानि नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते में ही महापर्व को देखते हुए विभाग ने सभी नगर निकायों को दीपावली तक गंगा घाट तैयार कर लेने का निर्देश दिया है। निकायों को घाटों के आसपास गंदगी फैलाने पर रोक लगाने तथा कचरा इकट्ठा करने को लेकर डस्टबीन की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, इसके साथ ही स्थानीय तालाब व पोखरों की भी अच्छे से साफ-सफाई करायी जायेगी।
नदी घाट के साथ स्थानीय तालाब व पोखरों की साफ-सफाई करायी जाने के साथ ही संपर्क पथों को भी पक्का या समतल कराया जायेगा, ताकि छठव्रतियों को आने-जाने में कष्ट न हो। इस काम के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
लगाए जायेंगे अतिरिक्त मानव बल
छठ को लेकर शहरी निकायों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलेगा ऐसे में इस काम को सही ढंग से करने के लिए अतिरिक्त मानव बल लगाये जायेंगे। बताया जा रहा है कि करीब 15 हजार अतिरिक्त मानव बल को इस कार्य में लगाया जायेगा, ताकि शहर के सभी प्रमुख सड़कों, गलियों, घाटों को साफ रखा जा सके।
शिकायत के लिए कण्ट्रोल रूम
छठ की तैयारियों के बीच किसी भी तरह की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम को एक्टिव रखा जायेगा, साथ ही कण्ट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए लोगों के लिए सार्वजनिक नंबर भी जारी किया जायेगा। ड्रेनेज व सीवरेज ओवरफ्लो से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल रिस्पांस लेने की व्यवस्था होगी।
क्या कहते है मंत्री जी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि त्योहारों को देखते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत सड़क, सीवरेज, फुटपाथ सहित अन्य जगहों पर सफाई की जा रही है. इसके साथ ही छठ महापर्व को देखते हुए नदी, तालाब के घाटों को दुरुस्त करने के साथ ही उसकी सफाई करवायी जा रही है।