Bihar Train Alert: बिहार के सिवान और देवरिया सहित इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन,पाए पूरी जानकारी

छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन सीवान होकर चलेगी

Bihar Train: बिहार के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक गुड न्यूज़ है, अगर आप भी बिहार से रेल यात्रा कर रहे हैं तो रेलवे ने यहां से भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया है।

और अब छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन का परिचालन बिहार के सिवान, देवरिया, और बिहार के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए सिवान जंक्शन (Siwan Jn) से होकर छपरा और लोकमान्य तिलक स्टेशन तक चलेगी।

सीवान से होकर जाएगी छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस

पूर्वोत्तर मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर स्पेशल ट्रेन परिचालन का फैसला किया है और यह स्पेशल ट्रेन सिवान जंक्शन से होकर छपरा और लोकमान्य तिलक तक जाएगी। आपको बता दें कि गर्मी और मानसून के इस मिले-जुले मौसम को देखते हुए रेलवे ने अपने यात्रियों की यात्रा को सुखद करने और अत्यधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला किया है।

इसमें गाड़ी संख्या 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन और गाड़ी संख्या 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सिवान समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05063 का परिचालन 14 जुलाई से किया जाएगा।

और वही गाड़ी संख्या 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस छपरा समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16 जुलाई से। दोनों ही गाड़ियों का परिचालन केवल 1 फेरे के लिए होगा और इस ट्रेन में लगेज कोच के साथ थर्ड क्लास एसी कोच और इकनोमिक कोच सहित पूरे 20 कोच लगाए जाएंगे।

इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से जुड़ी जानकारी विशेष रूप से समय-समय पर दी जाएगी जिसका पालन यात्रियों को करना होगा।

इस रूट से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

आपको बता दें कि समर स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 14 जुलाई को

  • छपरा से 16:15 बजे खुलकर
  • सिवान जंक्शन पर 17:25 बजे पहुंचेगी
  • देवरिया सदर से 18:50
  • गोरखपुर से 20:55 बजे
  • खलीलाबाद से 21:23 बजे
  • बस्ती 22:03
  • गोंडा से 23:20 बजे
  • दूसरे दिन बादशाहनगर से 1:43 बजे
  • ऐशबाग से 2:20 बजे
  • कानपुर सेंट्रल से 4:15 बजे
  • भरूवा सुमेरपुर से 6:05 बजे
  • नागौर से 6:25 बजे
  • बांदा से 7:45 बजे
  • चित्रकूट धाम से 8:45 बजे
  • सतना से 12:15 बजे
  • कटनी से 13:43 बजे
  • जबलपुर से 16:15 बजे
  • इटारसी से 20:05 बजे
  • तीसरे दिन भुसावल से 00:15 बजे
  • नासिक रोड से 3:35 बजे
  • कल्याण से 6:30 बजे
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर 7:25 बजे पहुंचेगी।

वापसी में स्पेशल ट्रेन का रूट

को बता दे कि गाड़ी संख्या 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सिवान समर स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई को

  • लोक तिलक टर्मिनस से- 12:45 बजे खुलकर
  • कल्याण – 13:20 बजे
  • नासिक रोड – 16:10 बजे
  • भुसावल – 19:35 बजे
  • दूसरे दिन इटारसी – 00:55 बजे
  • जबलपुर – 4:45 बजे
  • कटनी – 6:35 बजे
  • सतना –  8:35 बजे
  • चित्रकूट धाम  – 12:00 बजे
  • बांदा – 14:05 बजे
  • रगौल – 14:45 बजे
  • भरुआ सुमेरपुर – 15:10 बजे
  • और कानपुर सेंट्रल – 17:50 बजे
  • ऐशबाग – 19:25 बजे
  • बादशाहनगर – 19:47 बजे
  • गोंडा – 21:55 बजे
  • बस्ती –  23:10 बजे
  • खलीलाबाद – 23:35 बजे और
  • तीसरे दिन गोरखपुर –  00:40 बजे
  • देवरिया सदर – 1:40 बजे और
  • सिवान-  3:15 बजे पहुंचेगी।