VIDEO: चेतेश्वर पुजारा बने गेंदबाज, इंग्लैंड में दिखाई लेग स्पिन की कला

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे है। पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ रेशेड्यूल टेस्ट मैच में दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की थी। खराब फॉर्म से गुजरने के बाद उनको काउंटी क्रिकेट में शामिल किया गया था। चेतेश्वर पुजारा को बल्लेबाजी के अलावा कभी कभार गेंदबाजी भी कर लेते है। हालांकि उनको गेंदबाजी करने का कभी मौका नहीं मिला।

काउंटी क्रिकेट में पुजारा ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेलते हुए गेंदबाजी भी की। हालांकि उनको एक ओवर करने का ही मौका मिला जिसमें कुल 8 रन खर्च किए और उनको कोई सफलता नहीं मिली।

यहां तक कि कोई बल्लेबाज बीट भी नहीं हुआ, क्योंकि गेंद ज्यादा स्पिन नहीं कर रही थी। पुजारा ने कभी गेंदबाजी नहीं की इसलिए लंबे समय बाद गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। ससेक्स क्रिकेट ने पुजारा के इस ओवर का वीडियो भी शेयर किया है।

चेतेश्वर पुजारा एक लेग स्पिनर हैं और वे ठीक-ठाक गेंदबाजी कर सकते हैं। पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी एक बार ओवर करा चुके हैं। उस समय भी उन्होंने सिर्फ एक ही मैच में एक ही ओवर में गेंदबाजी की थी।