Indian Railways: भारतीय रेलवे की नई योजना, पटना, लखनऊ और ऋषिकेश समेत इन 50 रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी सस्ती दवाएं

Cheap medicines will be available at these 50 railway stations

रेलवे से सफर के दौरान यदि किसी यात्री की तबियत खराब हो जाए तो ऐसे में सबसे बड़ी समस्‍या दवा की होती है। कुछेक बड़े स्टेशनों को छोड़कर कहीं जल्दी दवा नहीं मिलती है। इस कारण सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी होती है।

इस वजह से कई बार यात्रियों को बीच के स्‍टेशन में उतरना पड़ता है। भारतीय रेलवे मंत्रालय ने यात्रियों की इस समस्‍या को देखते हुए स्‍टेशनों पर दवा उपल्‍बध करने का फैसला लिया है।

इन राज्यों के 50 रेलवे स्‍टेशन चिन्हित

मालूम हो की रेलवे मंत्रालय के अनुसार स्‍टेशनों पर यात्रियों को सस्‍ती दवा उपलब्‍ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्‍द्र (Jan Aushadhi Kendra) खोले जाएंगे। देशभर में पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में 50 रेलवे स्‍टेशनों को चिन्हित किया गया है। जहां परिसर पर ये केन्‍द्र खोले जाएंगे। इसके लिए लाइसेंस लेना होगा।

Indian Railways to provide cheap medicines to passengers at railway stations
रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों को सस्‍ती दवा उपलब्‍ध कराएगा भारतीय रेलवे

देश के कुल 20 राज्‍य और यूटी के स्‍टेशनों में यह केन्‍द्र खोले जाएंगे। जिनमें मुख्य रूप से बिहार, उत्‍तर प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली, गुजरात, जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तराखंड शामिल हैं।

इन स्‍टेशनों पर खुलेंगे केन्‍द्र

पीएम जन औसधि केंद्र योजना के तहत इन प्रमुख स्टेशनों पर खोले जाएंगे भारतीय जनऔषधि केन्‍द्र:

  • दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन
  • वीरांगना लक्ष्‍मीबाई
  • लखनऊ
  • गोरखपुर
  • बनारस
  • आगरा कैंट
  • मथुरा
  • ऋषिकेश
  • काशीपुर
  • दरबंगा
  • पटना
  • कटियार
  • जंगगीर -नैइला
  • बागबरहा
  • सीनी
  • अंकेलेश्‍वर
  • मेहसाणा
  • पेंडरा रोड
  • रत्‍लाम
  • मदन महल
  • बीना
  • सवाई माधोपुर
  • भगत की कोठी
  • फगवारा
  • राजपुरा

और पढ़े: IRCTC Package: बिहार से 7 ज्योतिर्लिंग और शिरडी की यात्रा, 12 दिन रहने-खाने की टेंशन नहीं; आज ही करें बुकिंग