हर बिहारी का सपना होगा साकार! पटना एयरपोर्ट से महज ₹1482 में कीजिए इस धार्मिक स्थल की हवाई यात्रा

Cheap Flight Ticket Patna: हवाई यात्रा करना आज भी देश के अधिकांश लोगों के लिए किसी सपने जैसा ही है और यह सपना कुछ ही लोगों का सच हो पता है। इन दिनों फ्लाइट के कीमतों पर भारी उछाल देखने को मिल रहा है ऐसे में हर किसी के लिए हवाई सफर करना मुश्किल हो रहा है।

लेकिन आज का यह आर्टिकल खास है, अगर आप बिहार से है और अपने अधूरे हवाई यात्रा के सपने को साकार करना चाहते है तो यह पोस्ट आपको बिलकुल भी नहीं मिस करना चाहिए। आज हम आपको बताएँगे कि किस तरह से आप अपने अधूरे सपने को महज 1500 से भी कम की कीमत पर पूरा कर सकते है।

1482 रूपए में कर सकते है यात्रा

बिहार में अभी पटना और दरभंगा दो जगहों पर एयरपोर्ट है, अगर आप इन दोनों में से कही से भी दिल्ली, मुंबई या कोलकाता जैसे शहरों के लिए फ्लाइट चेक करें तो आपको लगभग 5-8 हजार रूपए किराया देना होगा। लेकिन एक ऐसा भी एयरपोर्ट है जहा के लिए अगर आप पटना से टिकट बुक करते है तो आप 1482 रूपए में अपनी यात्रा पूरी कर सकते है।

जी हाँ आप सही पढ़ रहे है आप अपनी यात्रा 1482 रूपए में ही कर सकते है, हम बात कर रहे है राजधानी पटना से झारखण्ड के देवघर एयरपोर्ट की यात्रा की। वैसे तो पटना से देवघर के लिए पटना से हर दिन सीधी फ्लाइट नहीं है लेकीन कुछ दिन सीधी फ्लाइट रहती है जिसे आप सस्ते कीमत पर बुक कर सकते है।

ये भी पढ़ें: NEET Result 2023: पापा चलाते है फोटो स्टेट की दुकान, बेटे ने पास की नीट की परीक्षा; डॉक्टर बनने का सपना होगा साकार

5 आसान स्टेप्स में बुक कीजिए टिकट

आज के इस पोस्ट में हम आपको एक टिकट बुक करने का उदहारण भी दिखाएंगे ताकि आप यह समझ पाए कि किस तरह से आप इतने सस्ते में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते है। तो आइए नजर डालते है स्टेप्स पर जिससे आप सस्ते में यह टिकट बुक कर सकते है –

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में Ease My Trip एप्लीकेशन डाउनलोड करना है, अगर आप एयरलाइन की वेबसाइट से बुक करेंगे तो कीमतें अधिक रहेगी,

स्टेप  2: अब आप फ्लाइट को सेलेक्ट कीजिये और अपने यात्रा के लिए डिटेल्स डालिए। उदहारण के लिए मैंने पटना से देवघर को चुना है और तारीख 25 जून 2023 का चुना है,

स्टेप  3: सर्च फ्लाइट पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी, अब वह से आप पटना से देवघर के लिए चलने वाली इंडिगो की सीधी फ्लाइट को चुने

स्टेप  4: आप कई तरह के प्लान में से कोई सेलेक्ट कर सकते है यहाँ हमने सेवर प्लान हो चुना है जो सबसे किफायती भी होता है। अब आप बुक नाउ पर क्लिक करके अपने बारे में जानकारी दर्ज कीजिए जैसे पूरा नाम, मोबाइल और ईमेल आईडी (ध्यान रहे आप वही नाम डालेंगे जो आपके फोटो पहचान पत्र पर दर्ज होगा)

स्टेप 5: अब आप आगे बढ़िए और एक कूपन कोड दर्ज कीजिए जो “SAPPEMT” है। इसे दर्ज करने के बाद आप आगे बढ़िए और अपने कार्ड या UPI के माध्यम से पेमेंट कीजिए। पेमेंट पूरा होने के बाद आपका टिकट अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा।

नोट: कूपन कोड दर्ज करने के बाद आपके सामने जो किराया आएगा वह पेमेंट के वक्त कन्वीनिएंस फी के चलते थोड़ा बढ़ सकता है।

डेमो वीडियो देखें

इस वीडियो में हमने आपको एक डेमो करके दिखाया है जिसमे आप देख पाएंगे किस तरह से हमने पटना से देवघर के लिए एक फ्लाइट बुक करने की कोशिश की है और उसका कीमत 1482 रूपए आ रहा है। हालाँकि यह कीमत डेट और अलग अलग बातों पर निर्भर करता है ऐसे में जब आप बुक करेंगे तो आपको कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है। हालाँकि तब भी यह कीमत 2000 रूपए से कम ही होगा।

ये भी पढ़ें: