सीवान रूट पर 29 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से चलाने का निर्णय; देखें पूरी लिस्ट

train updates

Train updates: पूर्वोत्तर रेलवे की वाराणसी शाखा के छपरा जंक्शन स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य (remodeling work) 20 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके लिए यह प्रतिबंध लगाया गया। इसी वजह से ट्रेनों की जांच करने, उन्हें कुछ देर रोकने, कुछ देर चलाने और शेड्यूल में बदलाव करने का निर्णय लिया गया. इसमें सीवान रूट पर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी. तो आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन सी ट्रेनों शामिल है।

इन ट्रेनों पर होंगा नियंत्रण

1. 14618 अमृतसर-बनमंकी एक्सप्रेस 9 से 20 अगस्त तक 80 मिनट के लिए रूट पर कंट्रोल कर चलाए जाएगी।

2. 14617 बनमंकी-अमृतसर एक्सप्रेस 9 से 20 अगस्त तक पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट के लिए कंट्रोल की जाएगी।

3. पूर्व मध्य रेलवे टर्मिनल एक्सप्रेस 14005 सीतामढी-आनंद विहार 9 अगस्त से 20 अगस्त तक नियंत्रित समय पर 60 मिनट तक संचालित होगी.

4. 15707  कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 9 अगस्त से 20 अगस्त तक 40 मिनट तक पूर्व मध्य रेलवे से कण्ट्रोल के साथ चलेगी।

5. एक्सप्रेस 15084 फर्रुखाबाद-छपरा 9 से 20 अगस्त तक रास्ते में 40 मिनट के कंट्रोल के साथ चलेगी।

6. 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 9, 11, 12, 15, 16, 18 और 19 अगस्त को पूर्वी मध्य रेलवे पर 70 मिनट तक रुकेगी।

7. 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस 9 और 16 अगस्त को मध्य पूर्व रेलवे पर 60 मिनट कण्ट्रोल कर चलेगी।

8. 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 9, 11, 15, 16 और 18 अगस्त को 60 मिनट तक रास्ते में नियंत्रण कर चलेगी।

9. 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 10, 14 और 17 अगस्त को 65 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी.

10. विशेष ट्रेन 09525 ओखा-नखरलागून 10 और 17 अगस्त को 60 मिनट की नियंत्रण के साथ चलेगी।

11. एक्सप्रेस 14650 अमृतसर-जयनगर 10, 15 और 17 अगस्त  तक 30 मिनट नियंत्रण कर चलाई जाएगी।

12. 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस 13 और 20 अगस्त को मार्ग में 25 मिनट के नियंत्रण के साथ संचालित होगी।

13. 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 11-18 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।

14. 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 12 और 19 अगस्त को रास्ते में 65 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।

15. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 12, 15 और 19 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट कण्ट्रोल कर चलेगी.

16. 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 13 और 20 अगस्त को 65 मिनट के लिए रूट पर संचालित होगी।

17. 13121 कलकत्ता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 14 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे पर 80 मिनट के लिए नियंत्रित की जाएगी।

18. 09466 पूर्व मध्य रेलवे पर स्पेशल ट्रेन दरभंगा और अहमदाबाद के बीच 14 अगस्त को 60 मिनट पर नियंत्रित कर चलेगी।

19. 05616 पूर्व मध्य रेलवे पर गुवाहाटी और उदयपुर विशेष ट्रेन के बीच 14 अगस्त को 60 मिनट के नियंत्रित मार्ग पर  है।

20. 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस 14 अगस्त को 20 मिनट नियंत्रित होकर चलेगी।

train updates

इन ट्रेनों के लिए शार्ट टर्मिनेशन कर चलाने का निर्णय

1. 9 से 20 अगस्त तक गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित सीटेड ट्रेन छपरा के बजाय सिवान में समाप्त होगी.

2. 9 से 20 अगस्त तक वाराणसी सिटी से संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित  सीट, छपरा स्टेशन के बजाय बलिया स्टेशन पर समाप्त होगी।

3. 9 से 20 अगस्त 2023 तक सोनपुर से चलने वाली गैर आरक्षित विशेष ट्रेन 05247 सोनपुर-छपरा, छपरा के बजाय छपरा कोर्ट पर समाप्त होंगी

इन ट्रेनों को कम समय में चलाने का लिया निर्णय

1. 9-20 अगस्त को छपरा से प्रस्थान करने वाली अनारक्षित  विशेष ट्रेनें 05155 छपरा-गोरखपुर को छपरा के बजाय सीवान से चलाया जाएगा।

2. 9 से 20 अगस्त तक छपरा से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें 05445 छपरा-वाराणसी सिटी, अनारक्षित , छपरा के बजाय बलिया से डायवर्ट की जायेगी.

3. 9 से 20 अगस्त तक छपरा से चलने वाली अनारक्षित  स्पेशल ट्रेन 05248 छपरा-सुमपुर, जो कि छपरा से नहीं बल्कि छपरा कोर्ट से चलेगी।

इन ट्रेनों को रिशेड्यूल किया

1. 16 अगस्त को छपरा से प्रस्थान करने वाली स्पेशल ट्रेन 09066 छपरा-सूरत, छपरा से 50 मिनट का परिवर्तन कर चलेगी।

2. छपरा की अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 05443 छपरा मऊ 9-20 अगस्त को छपरा से 50 मिनट परिवर्तन कर चलेगी.

3. 11 एवं 18 अगस्त को छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन 05063 का परिचालन छपरा से 60 मिनट परिवर्तित कर किया जायेगा ।

ये पढ़े