Train Alert: दिल्ली और हावड़ा से बिहार आने वाली 12 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, देखिए लिस्ट

Changes in timings of 12 trains coming from Delhi and Howrah to Bihar,

त्योहारों के इस समय में बिहार ,दिल्ली और हावड़ा से आने वाली दर्जनो ट्रेनों के समय में बदलाव हो गया है। साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और कुछ ट्रेनों को कई स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव भी दिया गया है। आईए आपको बताते हैं फुल डीटेल्स-

पूर्व मध्य रेलवे ने यह फैसला किया है कि भागलपुर से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 09011/09012 मालदा -उधना स्पेशल ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाएगा। इसके अलावा पूजा और त्योहारों में यात्रियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है और 1 अक्टूबर से लगभग पूरे देश में बहुत से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव आया है।

बिहारी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, कोल्ड स्टोरेज बनाने के लिए मिल रही है भारी सब्सिडी; जाने डिटेल्स

आपको बता दे की गया से होकर जाने वाली कोसी -सुपर एक्सप्रेस, भभुआ -पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और गया -हावड़ा एक्सप्रेस के साथ ही पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी दर्जनों एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों के समय सारणी में बदलाव किया गया है।

train updates

इन पैसेंजर मेमू ट्रेनों का बदला समय

गाड़ी संख्या मार्ग पुराना समय नया समय
18625 पूर्णिया से पटना 01:40 बजे 12:30 बजे
गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से हावड़ा 12:20 बजे 12:10 बजे
भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस भभुआ से पटना पुराने समय से पांच मिनट पहले रवाना होगी
पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस गया जंक्शन पर 01:48 बजे 01:45 बजे

इन  ट्रेनों का होगा अतिरिक्त ठहराव

बांद्रा- बरौनी- बांद्रा अवध एक्सप्रेस का झालावाड़ रोड स्टेशन पर तथा  पटना- कोटा- पटना एक्सप्रेस का नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहरा होगा।

  1. गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस अब झालावाड़ रोड स्टेशन पर 10:57 बजे पहुंचकर, 10:58 बजे के लिए आगे जाएगी।
  2. गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस अब झालावाड़ रोड स्टेशन पर 13:24 बजे पहुंचकर, 13:25 बजे के लिए आगे जाएगी।
  3. गाड़ी संख्या 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस अब नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर 09:26 बजे पहुंचकर, 09:28 बजे के लिए आगे जाएगी।
  4. गाड़ी संख्या 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस अब नारायणपुर टटवाड़ा स्टेशन पर 19:53 बजे पहुंचकर, 19:55 बजे के लिए आगे जाएगी।

Festival Special Train : बिहार के रेलयात्रियों के लिए गुड न्यूज,अब पटना होते हुए बरौनी से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या मार्ग ठहराव का समय
(04.10.2023 से 31.03.2024)
ठहराव का समय
(05.10.2023 से 01.04.2024)
19037 बांद्रा-बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 10:57 बजे – 10:58 बजे
19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस 13:24 बजे – 13:25 बजे
13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस 09:26 बजे – 09:28 बजे
13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस 19:53 बजे – 19:55 बजे

आरा- टाटा एक्सप्रेस का ठहराव

  • गाड़ी संख्या 18183– 05.10.2023 से  9:37 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 09:38 बजे आगे प्रस्थान करेगी।
  • गाड़ी संख्या 18184–  05.10.2023 से 15:39 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी और 15:40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस गाड़ी को आद्रा मंडल के अंतर्गत चांडिल- पुरूलिया रेलखंड के बराभूम स्टेशन पर प्रायौगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का दुर्ग स्टेशन पर आंशिक समापन

  • गाड़ी संख्या 15231: 7 से 13.10.2023 तक दुर्ग स्टेशन पर आंशिक समापन किया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 15232: 08 से 14.10.2023 तक गोंदिया के बजाए दुर्ग स्टेशन से ही बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी।

Bihar EV: बिहार के इन 8 जिलों में खुलेंगे 190 से अधिक चार्जिंग स्टेशन, राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ रही है संख्या, होगी सहूलियत