वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन के रूट में बदलाव! बिहार के इन शहरों से गुजरेगी 350 किमी/घंटे से ट्रेन

भारतीय रेल दुनिया की सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है, सरकार इसे दुरुस्त रूप से चलाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में रेलवे को विस्तार देने के लिए हाई स्पीड रेल कारिडोर पर काम चल रहा है। वैसे तो देश में बुलेट ट्रेन अभी एक सपना मात्र है लेकिन धीरे धीरे यह सपना साकार होने के रस्ते बढ़ रही है।
रेलवे ने देश के कई रूटों पर हाई स्पीड रेल कारिडोर बनाने की योजना तैयार की है, जिसमें वाराणसी-हावड़ा का रूट भी शामिल है। इस रूट पर रेलवे ट्रैक तैयार करने के लिए सर्वे का काम अब लगभग खत्म होने को है। हाइ स्पीड रेल यानी बुलेट ट्रेन का यह रूट उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के प्रमुख शहरों को आपस में जोड़ेगा।
वाराणसी से हावड़ा के बीच बुलेट ट्रेन चलाने की प्लानिंग को लेकर फिलहाल सर्वे का काम चल रहा है, हालाँकि अभी इस प्रोजेक्ट के रूट का पता नहीं चल पाया है। रेलवे के इस प्रोजेक्ट पर आधिकारिक स्तर से अभी बहुत अधिकारी जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं दी जा रही है।
हालाँकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह रेल रूट वाराणसी से शुरू होकर बिहार के सासाराम, गया होकर झारखंड के धनबाद होते हुए जाएगा। दूसरी तरफ, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह रेल रूट वाराणसी से बक्सर, आरा, पटना, नवादा के रास्ते धनबाद होकर पूरा होगा।
रेलवे भले ही आधिकारिक तौर पर कुछ साफ़ नहीं कर रही हो लेकिन कुछ चीजें ऐसी और स्पष्ट हैं, जिससे पता चलता है कि यह रेल रूट संभवत: पटना के ही रास्ते से गुजरेगा।
आपको बता दें कि इस रेल रूट के लिए लिडार सर्वे का काम कई महीनों से चल रहा है और यह जल्द ही पूरा होने वाला है। इस सर्वे के जरिए हेलीकाप्टर या ऐसे ही माध्यम का इस्तेमाल कर रेलवे ट्रैक बिछाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त रूट की तलाश की जा रही है।
पिछले दिनों इस हाइ स्पीड रेल रूट के लिए बिहार के बक्सर जिले में जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे लगता है कि यह रूट पटना के रास्ते ही जाएगा। हालांकि, हाइ स्पीड रेलवे के वास्तविक रूट की जानकारी के लिए आपको रेलवे की ओर से आधिकारिक मैप आने और अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए।