Tomato Price: पटना में कल से मिलेंगे सस्ते टमाटर, मोदी सरकार ने आम आदमी को दी राहत

Tomato Market: हमारे किचन में शायद ही ऐसा कोई व्यंजन है जो टमाटर के बिना बन सके लेकिन पिछले कई दिनों से टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों का जायका और बजट दोनों खराब कर रखा है इन्हीं परेशानियों को देखते हुए मोदी सरकार द्वारा आम लोगों को राहत देने के लिए बिहार के पटना सहित देश के अन्य शहरों में बाजार से सस्ते दामों पर टमाटर बेचने का फैसला किया है आइए आपको बताते हैं पूरी रिपोर्ट-
अक्सर अपने देखा होंगा बरसात के मौसम आते ही सब्जियों के दाम आसमान छूने लगते है। ऐसे ही इस साल टमाटर के दामो में उछाल देखने को मिली है। इस साल टमाटर के दाम इतने महंगे है कि लोग सब्जी मंडी में टमाटर के दाम ही पूछ कर आगे निकल जाते है।
पहले जो लोग एक किलो टमाटर खरीदते थे, वही अब उन्हें पाव भर भी टमाटर खरीदने के लिए सोचना पड़ता है। टमाटर की इस महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए पटना सहित देश के कई शहरों में बाजार से 30 प्रतिशत कम दामों में बेचने का फैसला किया है।
इन शहरों में मिलेंगे सस्ते टमाटर
डिपार्टमेंट ऑफ़ कंस्यूमरअफेयर ने बुधवार को यह जानकारी दी की राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (NAFED) और राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF ) को महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, और कर्नाटक की मंडियों से तत्काल टमाटर खरीदकर उचित दामों पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे आम आदमी को राहत मिल सके।
उपभोक्ता मामलो के सचिव रोहित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में टमाटर को रियायती दरों में बेचने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा पटना, कानपूर, कोलकाता, वाराणसी शहरों में भी टमाटर सस्ते दामों में देखने को मिलेंगे।
इन राज्यों से सरकार खरीदेगी टमाटर
आपको बता दे कि केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने जानकारी दी है कि NAFED (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India) और NCCF (National Cooperative Consumers Federation Of India) आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र और कर्णाटक के प्रमुख सेंटर्स से टमाटर की खरीदी करेगा।
और उन स्थानों में बेचेगा जहाँ पर टमाटर के रेट ज्यादा है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि केंद्र सरकार बाजारों से टमाटर खरीदेगी इससे पहले ऐसा प्याज के लिए भी किया था जब प्याज के रेट भी इसी तरह बढ़े हुए थे।
भारत के इन राज्यों में अधिक होता है टमाटर
अपने देखा होगा कि आमतौर पर टमाटर की कीमतों में उछाल जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर के महीने में देखी जाती है, यह महीने कम उत्पादन वाले होते है। लेकिन इस साल मौसम ज्यादा ख़राब होने के कारण सबसे ज्यादा टमाटर की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है।
इसी कारण टमाटर के इतने दाम बढ़े हुए है। कुछ ऐसे राज्य भी है जहाँ टमाटर का उत्पादन ज्यादा होता है। भारत में सबसे अधिक टमाटर का उत्पादन दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होता है, जो कि पूरे भारतीय उत्पादन का 56-58 प्रतिशत है।