पटना की सड़कें बनेगी स्मार्ट, 221 करोड़ रुपए की लागत से राजधानी में लगेंगे 2500 CCTV कैमरे

बिहार की राजधानी पटना को और भी स्मार्ट बनाने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है, इस योजना के पूरा होने पर पटना की सड़कों पर अपराध की गुंजाइश घटेगी तो दूसरी तरफ पुलिस तंत्र विधि व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को और बेहतर तरीके से नियंत्रित कर सकेंगे।

221 करोड़ रुपए की होगी लागत

पूरे शहर में लगभग 2500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसकी लागत तक़रीबन 221 करोड़ रुपए की होगी, खास बात है कि इन सभी कैमरों पर कैद होने वाली गतिविधियों पर एक ही जगह से नजर रखी जा सकेगी। इसके कारण किसी बड़ी वारदात की स्थिति में पुलिस को घटनाक्रम की फुटेज पाने में काफी सहूलियत होगी।

एलएनटी कंपनी लगाएगी कैमरा

शहर में कैमरा लगाने की जिम्मेदारी एलएनटी कंपनी को सौपा गया है, पटना स्मार्ट सिटी मिशन की निदेशक सह महापौर सीता साहू ने बताया कि बुधवार को पटना स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। एसएसपी ऑफिस के पास एक इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर भी बनाया जायेगा जिसके लिए भवन बनकर तैयार हो गया है।

बताया कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने के बाद पुलिस प्रशासन को बहुत राहत मिलेगी। पटना में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर को नागरिकों के लिए अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित के साथ ही आकर्षक बनाने की दिशा में भी काम हो रहा है।