बिहार के हर पंचायत में सरकार लगाएगी 100 कैमरे, मुखिया समेत ये लोग देख सकेंगे फुटेज

राज्य सरकार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हमेशा से अलग अलग तरह के प्रयोग कर रही है, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार खुद इस शराबबंदी कानून को लेकर काफी गंभीर हैं।
इसी कड़ी में शराबबंदी को लेकर बिहार सरकार हर पंचायत में CCTV कैमरा लगाने जा रही है, ऐसा होने के बाद बिहार देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहाँ शराबबंदी को सफल बनाने के लिए CCTV का सहारा लिया जाएगा।
हर अपराध पर होगी नजर
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने हर पंचायत में लगभग 100 CCTV कैमरे लगाना तय किया है, इन कैमरों की मदद से गांव के कोने-कोने में अपराध के साथ-साथ शराब तस्करी की घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। CCTV कैमरे की फुटेज के आधार पर अपराधियों को भी चिह्नित कर कार्रवाई की जा सकेगी।
इनके पास होगा एक्सेस
पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि, ‘हर पंचायत में लगभग 100 कैमरे लगाने की योजना है। इन सभी कैमरों का एक्सेस को प्रमुख लोगों के मोबाइल पर दिया जाएगा। पंचायत के मुखिया, सरपंच, संबंधित थाने के प्रभारी अपने मोबाइल पर इसको देख सकेंगे।
सभी के मोबाइल पर 15 दिन का बैकअप भी होगा। कैमरे काफी हाई टेक्नोलॉजी के होंगे। सेटअप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। कुछ पंचायतों को मिलाकर एक कंट्रोलिंग सेंटर होगा। इससे अपराधी और शराब तस्करों पर बराबर नजर रखी जा सकती है।’
चुनाव के बाद शुरू होगा काम
बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया, ‘जैसे ही पंचायत चुनाव खत्म होगा, वैसे ही हर पंचायत में CCTV कैमरे लगाने का काम शुरू हो जाएगा। यह नीतीश सरकार की शराबबंदी कानून को और भी प्रभावी बनाएगा।’
जाहिर है कि जब सभी पंचायतों में CCTV कैमरे लग जाएंगे, तब अवैध धंधा करने वाले लोगों पर नजर रखना आसान हो जाएगा। कैमरे की मदद से अपराधियों पर भी नजर रखने में आसानी होगी। बता दें, बिहार में कुल 8471 पंचायतें हैं।