Board Exams 2024: अब बिहार बोर्ड के रास्ते चलेगा CBSE, अध्यक्ष बोली – ‘देश में बिहार बोर्ड की व्यवस्था सबसे बेहतर’

बोर्ड एग्जाम्स के आयोजन से लेकर रिजल्ट जारी करने के मामले में पिछले कुछ सालों में बिहार बोर्ड टॉप पर है। इस साल भी BSEB की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया गया और Bihar Board Result 2023 की घोषणा मार्च महीने में कर दी गई।
अब खबर है की CBSE बोर्ड बिहार बोर्ड के इस कदम से काफी प्रभावित हुई है। सीबीएसई बोर्ड की अध्यक्ष निधि छिब्बर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE Board बिहार बोर्ड की तकनीक को अपनाएगा।
देश में बिहार बोर्ड की व्यवस्था सबसे बेहतर
उन्होंने आगे कहा कि बिहार बोर्ड में नए प्रयोग किये गए हैं। परीक्षा प्रक्रिया में व्यापक सुधार किया गया है। इस कारण ही सिविल सेवा दिवस पर प्रधानमंत्री अवार्ड से बिहार बोर्ड को सम्मानित किया गया था। उन्होंने कहा कि – “देश में इस समय बिहार बोर्ड की व्यवस्था सबसे बेहतर है।”
सीबीएसई स्कूलों में एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम से पढ़ाई होती है। मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा को देखते हुए प्रश्न पत्र के तरीके में बदलाव हो रहा है। कई बदलाव दसवीं और 12वीं की 2023 की परीक्षा में हुए हैं।
CBSE अध्यक्ष निधि छिब्बर ने कहा कि Board Exams 2024 में केस स्टडी वाले प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि स्कूल की पढ़ाई के तरीके में बदलाव हो सके। शिक्षकों की विषय वार क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिससे बच्चे परीक्षा के लिए तैयार हो सकें।
व्यावसायिक कोर्स से दूर हैं बच्चे
बिहार के सीबीएसई स्कूलों में एक तो शिक्षकों की कमी है और जो शिक्षक हैं भी वो प्रशिक्षित नहीं है। इस कारण यहां पर वोकेशनल कोर्स या स्किल कोर्स की पढ़ाई नहीं हो रही है। निधि छिब्बर ने बताया कि नौवीं से 12वीं तक वोकेशनल कोर्स पहले से लागू हैं।
लेकिन हाल में बोर्ड ने मध्य कक्षाओं के बच्चों के लिए भी वोकेशनल कोर्स शुरू किया है। कई राज्यों में सीबीएसई स्कूलों द्वारा इस सत्र से मध्य कक्षाओं में वोकेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं, लेकिन बिहार के किसी भी स्कूल ने इसे शुरू नहीं किया है।
CBSE Board Exams Date 2024 जारी
सीबीएसई बोर्ड की तरफ से इस साल कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ 12 मई 2023 को जारी किया गया था। रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ बोर्ड की ओर से अगले साल होने वाली परीक्षा का तारीख भी जारी की गई। सीबीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार, अगले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी।
और पढ़े: NEET Success Story: बिहार की इस बेटी का बचपन से था डॉक्टर बनने का सपना, पहली कोशिश में ही मिली सफलता
दसवीं बोर्ड नहीं होगा खत्म, सिर्फ बदलेगा तरीका
सीबीएसई बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि – “10वीं बोर्ड को खत्म करने की अभी कोई योजना नहीं है, बल्कि परीक्षा लेने के तरीके में बदलाव किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत सीबीएसई स्कूलों में प्री प्राइमरी की शुरुआत की गयी है। अब तीन साल में ही बच्चे का नामांकन स्कूल में होगा।”
और पढ़े: Bihar Board के Exam Pattern को अपनायेंगे उत्तर प्रदेश समेत 12 राज्य, जानिए क्या है खासियत