माँ की मौत के बाद पिता ने छोड़ा साथ, नानी के घर रहकर श्रीजा बनी बिहार टॉपर, पढ़े पूरी कहानी

Cbse Bihar Topper Shreeja Success Story

CBSE 10वीं का रिजल्ट आ चुका है, जिसमें बिहार की श्रीजा ने 99.4% अंक हासिल कर बिहार में टॉप किया है। डीएवी स्कूल की छात्रा श्रीजा को संस्कृत और साइंस में 100 नंबर मिले तो एसएसटी में 99, मैथ में 99 और इंग्लिश में उसे 99 नंबर मिले हैं।

श्रीजा ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने ननिहाल के लोगों को दिया है। हालांकि, उनकी यह कामयाबी इतनी आसान नहीं थी। श्रीजा के संघर्ष की कहानी को सुनकर हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है।

मां की मौत के बाद पिता ने घर से निकाला

सोशल मीडिया पर चल रहे एक वीडियो में श्रीजा बताती हैं की जन्म के चार साल बाद ही उनके सिर से मां का साया हट गया। मां के गुजरने के बाद पिता ने भी उनका साथ छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली।

Shreeja started living at her maternal grandparents house.
श्रीजा अपने नाना-नानी के घर पर रहने लगी

इसके बाद श्रीजा अपने नाना-नानी के घर पर रहने लगी और वहीं से अपनी पढ़ाई लिखाई की है और अब दसवीं में बिहार टॉप कर इतिहास रच दिया है।

लग्न और मेहनत से हासिल किया यह मुकाम

श्रीजा ने काफी मेहनत और लग्न से इस मुकाम को हासिल किया है। उनके सीबीएसई 10वीं बिहार टॉपर बनने से उनकी नानी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा बिहार खुश है।

Shreeja tops Bihar by securing 99.4% marks
श्रीजा ने 99.4% अंक हासिल कर बिहार में टॉप किया

जो देखता होगा तो कहता होगा कि बिन मां-बाप की बच्ची ने कमाल कर दिया है। इससे बढ़कर खुशी क्या होगी, नाना भी खुश-नानी के साथ पूरा परिवार खुश है।

नानी को श्रीजा पर है गर्व

श्रीजा की नानी कहती हैं की आज लोग मुझे मेरी बेटी की बेटी की वजह से पहचान रहे हैं। मुझे उस पिता के लिए बहुत अफसोस है जिसने इतनी होनहार बेटी को बचपन में घर से निकाल दिया था।

घड़ी देखकर नहीं पढ़ाई करती श्रीजा

श्रीजा कहती हैं कि वो कभी पूरे दिन मन लगाकर पढ़ती हैं और पढ़ाई करते वक्त टाइम नहीं देखती हैं। श्रीजा का फेवरेट सब्जेक्ट मैथ है।

जबकि उसको सबसे ज्यादा डर एसएसटी से लगता था, लेकिन उसने अपनी मेहनत से मैथ और एसएसटी दोनों ही विषयों में 99 अंक प्राप्त किए है। श्रीजा ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं बिहार टॉप करूंगी, लेकिन अब मुझे अच्छा लग रहा है।

https://twitter.com/umda_panktiyan/status/1551022672372346880

perfection ias upsc batch
प्रमोटेड कंटेंट