टेस्ट मैच से संन्यास ले सकता है ये भारतीय खिलाड़ी? कैरियर के चल रहे हैं आखिरी दिन!

भारतीय टीम इस समय श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 1-0 की बढ़त बना रखी है। इससे पहले भारतीय टीम ने श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। कप्तान रोहित शर्मा नए हैं और वो खिलाड़ियों को भरपूर मौका दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे चयनकर्ता मौका नहीं दे रहे हैं। अब इस खिलाड़ी के पास संन्यास लेने के अलावा दूसरा कोई मौका नहीं है। टीम इंडिया से बाहर रहने के चलते यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले रहा है।
जल्द संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी!
जब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई, तब इस खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं दिया गया। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ईशांत शर्मा हैं। ईशांत शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया है। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशांत शर्मा टीम से बाहर बैठे रहे। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी का कैरियर अब धीरे धीरे खत्म हो रहा है। सेलेक्टर्स अब ईशांत शर्मा को मौका नहीं दे रहे हैं। उन्हें टीम में मौका तभी दिया जाता है जब मुख्य तेज गेंदबाज चोटिल हो जाए। अब ऐसा लग रहा है कि टीम में मौका न मिलने की वजह से ईशांत शर्मा जल्द संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
सेलेक्टर्स द्वारा नहीं मिल रहा भाव
ईशांत शर्मा को सेलेक्टर्स द्वारा अब कोई भी भाव नहीं मिल रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है, इस वक्त सिलेक्टर्स बुमराह, शमी और सिराज पर ज्यादा भरोसा दिखा रहे हैं। मौजूदा समय में बुमराह-शमी की जोड़ी भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे हिट जोड़ी है। अगर सिराज की बात करें तो वे पिछ्ले एक साल में भारतीय तेज गेंदबाजी की ताकत बन चुके हैं। ऐसे में सिराज को अनदेखा कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल होगा।
ईशांत शर्मा जी गेंदबाजी में अब पहले जैसी धार नहीं
ईशांत शर्मा की गेंदबाजी में अब पहले जैसा पैनापन नहीं रहा। जब ईशांत शर्मा ने डेब्यू किया था भारत के लिए, तब उनकी गेंदबाजी में जो धार देखने को मिलती थी, अब वैसी धार नहीं दिखती। किसी भी गेंदबाज के लिए उम्र भी एक बड़ा फैक्टर होता है। वहीं बुमराह और सिराज जैसी गेंदबाज अभी युवा हैं और टीम में काफी समय बिता सकते हैं।
ईशांत शर्मा का क्रिकेट करियर
ईशांत शर्मा ने भारत के लिए साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। ईशांत शर्मा ने अपने टेस्ट कैरियर में अब तक 105 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 311 विकेट चटकाए हैं। वनडे में ईशांत शर्मा ने 80 मैचों में 115 विकेट लिए हैं। टी-20 में उन्होंने 14 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। वहीं दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने 93 मैचों में 72 विकेट चटकाए हैं।