BREAKING: बिहार से राजस्थान जा रही बस पलटी, बाल-बाल बचे 50 से अधिक यात्री, ड्राइवर फरार

बिहार से राजस्थान जा रही बस सड़क किनारे नाले में अचानक पलट गई, घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरजी गांव के पास की है। इस बस में 70-75 लोग सवार थे, जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से बस से बाहर निकाला गया। लगभग 50 लोगों को चोटें आईं हैं जिनमें करीब 12 लोग कुछ अधिक घायल हैं, चोटिल यात्रियों को मोतीपुर पीएचसी में इलाज के बाद छोड़ दिया गया, जबकि घायलों को वहां से एसकेएमसीएच (SKMCH) भेज दिया गया है।
इस सड़क दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है जिसे स्थानीय लोग ईश्वर का चमत्कार भी मान रहे हैं, मालूम हो की यह बस सीतामढ़ी से जयपुर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में अधिक समय व्यतीत होने से बस लेट हो रही थी इसी वजह से ड्राइवर ने टाइम मेकअप करने के लिए बस तेज गति से चलाने लगा। इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
मोतीपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि स्पीड ज्यादा होने की वजह से यह दुर्घटना हुई है, लेकिन कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है. ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से नाले में पलटे हुए बस को बाहर निकाल दिया है. बस में सवार यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से घर भेजा जा रहा है.
भर्ती मजदूरो में सकरा थाना के भटौलिया निवासी मोहम्मद फारूख, मधुबनी जिला के उतरा मधुबनी निवासी गुलाम मंडल, सीतामढ़ी जिला के पुपरी निवासी मोहम्मद अकबर व उनकी पत्नी हमीदा प्रवीण, पुत्र मोहम्मद साकिब, हरसाढ़ा निवासी रघुनाथ बैठा, विशाल कुमार आदि शामिल हैं.